6 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

गावों में बड़ी समस्या…जमीन के लिए रिश्तों की हत्या… बडे भाई ने छोटे को गोली मार दी, गिरफ्तार… जमीन किसी को नहीं मिली, लेकिन दोनो के परिवार बर्बाद

Jaipur News : मौके से पुलिस ने बारह बोर बंदूक और दो खाली कारतूस बरामद किए हैं।

less than 1 minute read
Google source verification
heera_singh_photo_2023-07-27_11-31-35.jpg

Heera singh

Jaipur News: एक बार फिर से रिश्तों की हत्या हो गई। बड़े भाई ने छोटे भाई का खून बहा दिया। निशाना साधकर बड़े भाई ने एक के बाद एक... दो गोली छोटे भाई के शरीर में उतार दी। सिर और कंधे के नीचे दो गोली लगने से छोटा मौके पर ही अचेत हो गया। परिवार अस्पताल लेकर गया, लेकिन जान नहीं बचाई जा सकी। मामला जयपुर के बिंदायका थाना इलाके का है। पुलिस ने हत्या के आरोपी की तलाश शुरू कर दी है। वह फौज से ताल्लुक रखने वाला बताया जा रहा है। वह फरार है। मौके से पुलिस ने बारह बोर बंदूक और दो खाली कारतूस बरामद किए हैं।

बिंदायका पुलिस ने बताया कि बिंदायका के नारायण एनक्लेव कॉलोनी में हत्या की यह वारदात सामने आई है। देर रात बड़े भाई ने छोटे भाई को गोली मार दी। सूचना पर बगरू थाना एसीपी अनिल शर्मा, बिंदायका थानाधिकारी भूपेंद्र सिंह पुलिस जाब्ते के साथ घटनास्थल पर पहुंचे। आरोपी मौके से फरार हो चुका था। पुलिस ने बताया कि आरोपी धीर सिंह ने अपने मकान की छत से अपने छोटे भाई हीरा सिंह को गोली मार दी।

आरोपी पठानकोट में आर्मी में नौकरी करता है। कुछ दिन पहले ही वह जयपुर स्थित अपने घर आया था। घटनास्थल से साक्ष्य जुटाने के लिए फॉरेंसिक विभाग की टीम मौके पर पहुंची। पुलिस ने प्रारंभिक पूछताछ के आधार पर बताया कि जमीन के विवाद में यह हत्या कर दी गई। जिस जमीन के लिए हत्या की गई वह जमीन वहीं रह गई, जबकि जमीन के झगड़े में एक भाई लाश बन गया और दूसरा उसकी हत्या के बाद फरार रहा। हाथ आते ही उसे जेल भेज दिया जाएगा। जमीन के झगड़े में अब दोनो भाईयों के परिवार बर्बाद हो गए। बताया जा रहा है कि आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है।