
नौ जिलों में सहकारिता चुनाव के दूसरे चरण के लिए निर्वाचन कार्यक्रम जारी
राजस्थान में राज्य सहकारी निर्वाचन प्राधिकरण की ओर से 9 जिलों में सहकारिता चुनाव के दूसरे चरण के लिए निर्वाचन कार्यक्रम जारी कर दिया गया है। इन जिलों में ग्राम सेवा सहकारी समिति चुनाव का पहला चरण 29 सितंबर 2022 को हुआ था। सहकारी निर्वाचन अधिकारी संजय माथुर ने बताया कि राज्य के जिन जिलों में पैक्स, लैम्प्स के चुनाव दो चरण में करवाए जाने हैं, वहां पर दूसरे चरण में शेष निर्वाचन योग्य और निर्वाचन ड्यू ग्राम सेवा सहकारी समितियों में नए संचालक मंडल के गठन के लिए निर्वाचन कार्यक्रम जारी कर दिया गया है।
करौली जिले में चुनाव का दूसरा चरण 11 नवंबर को होगा और तीन चरण में चुनाव करवाए जाएंगे। जबकि अन्य आठ जिलों श्रीगंगानगर और अनूपगढ़ इकाई, अजमर व् ब्यावर इकाई, अलवर और खैरथल इकाई, बाड़मेर, नागौर, प्रतापगढ़, चित्तौडगढ़़ और हनुमानगढ़ में चुनाव का दूसरा चरण 14 नवंबर से आरंभ होगा। इन जिलों में पहले चक्र की तरह दूसरे चक्र में भी पांच चरण निर्धारित किए गए हैं।
चरणवार कार्यक्रम
करौली जिले में दूसरे चरण का पहला चरण 11 नवंबर से और तीसरा चरण 13 नवंबर से शुरू होगा। जबकि श्रीगंगानगर, अजमेर, अलवर, बाड़मेर, नागौर, प्रतापगढ़, चित्तौडगढ़़ और हनुमानगढ़ जिले में दूसरे चक्र में पहले चरण के लिए एक दिसंबर को, दूसरे चरण के लिए 3 दिसंबर को, तीसरे चरण के लिए 5 दिसंबर को और चौथे चरण के लिए 7 दिसंबर को व पांचवे चरण के लिए 9 दिसंबर को मतदान होगा। मतदान सुबह 10 बजे से शाम चार बजे तक होगा। इसी दिन शाम पांच बजे से मतगणना आरंभ होगी। इसके बाद परिणाम घोषित किया जाएगा।
पदाधिकारियों का चुनाव
करौली जिले में पहले चरण के लिए 28 नंवबर, दूसरे चरण के लिए 29 नवंबर, तीसरे चरण के लिए 30 नवंबर को पदाधिकारियों का चुनाव करवाया जाएगा। श्रीगंगानगर, अजमेर, अलवर, बाड़मेर, नागौर, हनुमानगढ़, चित्तौडगढ़़, जिले में पहले चरण के लिए 2 दिसंबर को, दूसरे चरण के लिए 4 दिसंबर को, तीसरे चरण के लिए 6 दिसंबर को चौथे चरण के लिए 8 दिसंबर को और पांचवें चरण के लिए 10 दिसंबर को सोसायटी अध्यक्ष और उपाध्यक्ष का चुनाव करवाया जाएगा।
Published on:
08 Nov 2022 03:23 pm
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
