Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

बजट से पहले भजनलाल सरकार का बड़ा ऐलान, राजस्थान के 305 निकायों में एक साथ होंगे चुनाव, जानें कब?

Rajasthan Nagar Nikay Election: राजस्थान में निकाय चुनाव कब होंगे? इसको लेकर अब नया अपडेट सामने आया है।

2 min read
Google source verification
nagar-nikay-chunav-rajasthan

जयपुर। राजस्थान में निकाय चुनाव कब होंगे? इसको लेकर अब नया अपडेट सामने आया है। भजनलाल सरकार के दूसरे बजट से ठीक एक दिन पहले मंत्री झाबर सिंह खर्रा ने कहा कि प्रदेश में सभी निकायों में एक साथ चुनाव होंगे। ऐसे में साफ है कि वन स्टेट वन इलेक्शन के तहत सभी निकायों में चुनाव कराने की सरकार ने पूरी तैयारी कर ली है।

जयपुर में मंगलवार को आयोजित एक कार्यक्रम के दौरान यूडीएच मंत्री झाबर सिंह खर्रा ने कहा कि राजस्थान के सभी शहरी निकायों में एक साथ चुनाव होंगे। सभी 305 निकायों में इसी साल नवंबर में चुनाव कराए जाएंगे। सरकार एक राज्य-एक चुनाव के तहत आगे बढ़ रही है। अभी सरकार ने प्रदेश के सभी 305 निकायों में परिसीमन-पुनर्गठन की प्रक्रिया चल रही है, जो 15 मई तक जारी रहेगी।

प्रदेश में नगरीय निकाय

-13 नगर निगम
-52 नगर परिषद
-240 नगर पालिका
(इस वर्ष नवम्बर से फरवरी 2026 तक कार्यकाल पूरा हो जाएगा)

100 से ज्यादा निकायों में लगाए जा चुके प्रशासक

बता दें कि दिसम्बर में 50 और अगले वर्ष जनवरी में 90 निकायों का कार्यकाल पूरा हो जाएगा। जबकि 100 से ज्यादा निकायों में प्रशासक लगाए जा चुके हैं। कई नए निकाय बनाए गए हैं, जहां पहली बार चुनाव होने हैं। प्रदेश के 140 नगरीय निकायों का बोर्ड दिसम्बर और जनवरी में खत्म होगा। ऐसे में सरकार ने नवंबर में सभी निकायों में चुनाव कराने की तैयारी कर ली है।

यह भी पढ़ें: जयपुर-कोटा-जोधपुर में होंगे एक-एक नगर निगम, अब नए सिरे से होगी वार्ड परिसीमन व पुनर्गठन प्रक्रिया

25 अप्रेल तक होगा पंचायत, समिति व परिषद का पुनर्गठन

इधर, प्रदेश में पंचायतीराज संस्थाओं के आम चुनाव से पहले ग्राम पंचायत, पंचायत समिति तथा जिला परिषद का पुनर्गठन होगा। इसमें आपत्तियां समेत अन्य की तिथि बढ़ाई गई है। पहले यह तिथि 18 फरवरी थी। जिसे अब बढ़ाकर 25 अप्रेल कर दिया गया है। इसके बाद सरकार की ओर से पंचायतराज के चुनाव कराए जाएंगे।

यह भी पढ़ें: शादी की शॉपिंग कर लौट रही जेठानी-देवरानी को तेज रफ्तार पिकअप ने रौंदा, एक की मौत