
जयपुर।
राजस्थान में चूरू की सरदारशहर सीट पर 5 दिसंबर को उपचुनाव होगा। इससे पहले यहां मतदाताओं का प्रभावित करने के लिए कई तरह के प्रयास किए जा रहे हैं। मतदाताओं को प्रभावित करने के लिए पड़ोसी राज्यों से चोरी छुपे अवैध शराब तस्करी कर लाई जा रही है ।सरदारशहर विधानसभा सीट पर जैसे जैसे उपचुनाव की तारीख पास आ रही है वैसे ही निर्वाचन विभाग इस सीट पर स्वतंत्र,निष्पक्ष चुनाव के लिए सक्रिय हो गया है।
चूरू पुलिस की कई टीम के द्वारा शराब तस्करों पर पैनी निगाह रखी जा रही है और इनकी धरपकड़ के लिए पुलिस भी सक्रिय हो गई है। मंगलवार देर रात पुलिस ने रतनगढ़ में सुजानगढ़ मेगा हाइवे पर घेराबंदी कर ट्रक को रूकवाया और तलाशी ली। जिसमें पुलिस को अवैध रूप से लाए गए शराब के 520 कार्टन जब्त किए। ट्रक में शराब की तस्करी कर ला रहे दो तस्करों को भी दबोचा है।
सरदारशहर उपचुनाव की तैयारियों की मॉनिटरिंग कर रहे मुख्य चुनाव अधिकारी प्रवीण गुप्ता ने बताया कि उपचुनाव में मतदाताओं को धनबल-बाहुबल या फिर शराब या नशे के काम आने वाली सामग्री बांट कर प्रभावित नहीं किया जा सकेगा। इसके लिए चूरू पुलिस को सक्रिय कर दिया है। पड़ोसी राज्यों की सीमाओं पर खास निगरानी रखी जा रही है जिससे अवैध शराब व अन्य सामग्री तस्करी नहीं हो सके। अभी तक 1 करोड़ 64 लाख रुपए की शराब,नशे की गोलियां व अन्य सामग्री जब्त कर ली गई है। चुनाव में मतदाताओं में भय फैलाने वाले लोगों को भी चिन्हित किया जा रहा है। जल्द ही यहां चुनाव आयोग के द्वारा नियुक्त पर्यवेक्षक भी पहुंचेंगे और कानून व्यवस्था की समीक्षा करेंगे।
Published on:
15 Nov 2022 11:32 pm
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
