
देवेन्द्र सिंह राठौड़ / जयपुर. अब जयपुर से दिल्ली और अजमेर के बाद उदयपुर तक इलेक्ट्रिक ट्रेन दौड़ती नजर आएगी। हाल ही में सीआरएस ने उदयपुर-डेट रेलखंड पर 115 किमी इलेक्ट्रिक लाइन पर ट्रेन संचालन की स्वीकृति जारी कर दी है। रेलवे अधिकारियों ने बताया कि उत्तर-पश्चिम रेलवे जोन में रेलमार्ग के विद्युतीकरण का कार्य तेजी से चल रहा है।
अब तक 1857 किमी रेलमार्ग का विद्युतीकरण हो चुका है। इसके तहत अब 133 करोड़ की लागत से तैयार हुए उदयपुर-डेट रेलखंड पर भी काम पूरा होने के बाद सीआरएस परीक्षण हो चुका है। इस पर ट्रेन संचालित करने के लिए रेलवे संरक्षा आयुक्त( सीआरएस) ने हरी झंडी दिखा दी है। ऐसे में अब दिल्ली से जयपुर, अजमेर होते हुए उदयपुर तक इलेक्ट्रिक ट्रेन संचालित हो सकेगी।
ईंधन के साथ समय की भी बचत
इलेक्ट्रिक ट्रेन चलने पर ईंधन के साथ साथ यत्रियों के समय की भी बचत होगी। जल्द यहां जयपुर-उदयपुर समेत कई ट्रेन इलेक्ट्रिक इंजन से दौड़ती नजर आएगी। बता दें कि जयपुर से गत दिनों प्रयागराज के लिए इलेक्ट्रिक इंजन से ट्रेन का संचालन शुरू हुआ है। इसके अलावा अजमेर से वाया रींगस होते हुए दिल्ली तक एक ट्रेन का पूर्व में संचालन हो रहा है। उत्तर-पश्चिम रेलवे जोन में अभी करीबन ढाई हजार किलोमीटर रेलमार्ग के विद्युतीकरण का कार्य जोरों से चल रहा है।
Published on:
20 Dec 2020 09:50 pm
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
