11 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

catch_icon

प्लस

epaper_icon

ई-पेपर

profile_icon

प्रोफाइल

एडवांस दो और भूल जाओ, लौटाने के लिए इस विभाग के पास नहीं है पैसा

दिवाली पर बिजली के अस्थाई कनेक्शन लेने के दौरान आपने विद्युत निगम को एडवांस राशि जमा करवाई है तो भूल जाएं।

2 min read
Google source verification
एडवांस दो और भूल जाओ, लौटाने के लिए इस विभाग के पास नहीं है पैसा

एडवांस दो और भूल जाओ, लौटाने के लिए इस विभाग के पास नहीं है पैसा

जयपुर। दिवाली पर बिजली के अस्थाई कनेक्शन लेने के दौरान आपने विद्युत निगम को एडवांस राशि जमा करवाई है तो भूल जाएं। क्योंकि इन दिनों निगम के आला अधिकारी एडवांस लौटाने की जगह पैसा नहीं होने की बात कहकर उपभोक्ता को वापस लौटा रहे हैं। यह वाक्या जयपुर के व्यापार मंडलों के साथ हो रहा है। पिछले साल अस्थाई कनेक्शन के दौरान जमा करवाई गई राशि का एडवांस अब तक नहीं दिया गया है और इस बार अस्थाई कनेक्शन के दौरान फिर से एडवांस राशि मांगी जा रही है। पिछले साल जमा कराई राशि बड़ी भारी नहीं है, लेकिन विद्युत वितरण निगम व्यापारियों की गाढ़ी कमाई का पैसा लौटाने के मूढ में नहीं है।

राजधानी जयपुर में पिछले 15 साल से बाजारों में दिवाली पर सामूहिक सजावट की जा रही है और यह सब इसलिए कि विश्वभर में जयपुर की रोशनी की चर्चा होती रही है। हर साल व्यापार मंडल सामूहिक सजावट के लिए बिजली का अस्थाई कनेक्शन लेते हैं, जिसके लिए एडवांस राशि निगम कार्यालय में जमा करवानी पड़ती है। कोरोना के चलते बाजार पर छाए संकट के बीच व्यापार मंडलों ने सामूहिक सजावट का निर्णय किया और कुछ बाजारों में सजावट का काम शुरू हो चुका है ताकि बाजार में चांद-सितारे उतारकर फिर से खुशियों का संचार किया जा सके।

बढ़ गई व्यापारियों की चिंता
व्यापार मंडल बाजार में सामूहिक सजावट का अस्थाई कनेक्शन लेने से पहले पिछले दिए गए एडवांस का तकाजा करने विद्युत निगम कार्यालय पहुंचे तो जवाब मिला कि पैसे की कमी के चलते पिछला एंडवास नहीं लौटाया जा सकता। इस बार भी कनेक्शन के लिए एडवांस मांग कर कहा जा रहा है कि दोनों साल का एंडवास एक साथ लौटा देंगे। उधर, व्यापारियों की चिंता बढ़ रही है कि कहीं इस साल का एंडवास भी डूब गया था।

क्या कहते हैं व्यापार मंडल
जयपुर व्यापार महासंघ के अध्यक्ष सुभाष गोयल का कहना है कि विद्युत निगम पिछला एडवांस नहीं दे रहा है। ऐसे में इस बार कनेक्शन लेने के दौरान पुराना एडवांस समायोजित होना चाहिए, ताकि व्यापार मंडलों पर आर्थिक बोझ नहीं आए। इस मामले को लेकर जयपुर डिस्कॅाम के एमडी से मिला जाएगा।

एमआई रोड व्यापार मंडल के महासिचव सुरेश सैनी ने बताया कि विद्युत वितरण निगम के अजमेरी गेट स्थित सहायक अभियंता कार्यालय में सामूहिक सजावट के कनेक्शन की फाइल लगाई जाती है और एडवांस का रिफंड भी वहीं से मिलता है। हर बार दिवाली के तीन माह के भीतर एडवांस का चैक से वापस मिल रहा था, लेकिन अब मना किया जा रहा है कि हमारे पास ही पैसा नहीं है। ऐसे में विद्युत निगम को पिछले एडवांस की राशि काटकर पैसा लेना चाहिए।