16 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

इमामी एग्रोटेक का कारोबारी लक्ष्य

25,000 करोड़ रुपए

less than 1 minute read
Google source verification
jaipur

इमामी एग्रोटेक का कारोबारी लक्ष्य

कोलकाता. 2025 तक 25,000 करोड़ रुपए के अपने व्यापार कारोबार के लक्ष्य को हासिल करने के उद्देश्य से इमामी एग्रोटेक लिमिटेड ने कांडला, गुजरात में अपने नए संयंत्र से खाद्य तेल का उत्पादन शुरू किया है। नया संयंत्र खाद्य तेल और खाद्य खंड में एक प्रमुख राष्ट्रीय खिलाड़ी के रूप में कंपनी के रोडमैप को मजबूत करने और अपने व्यापार लक्ष्य को प्राप्त करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है। 3200 टन प्रति दिन (टीपीडी) की उत्पादन क्षमता वाली कांडला रिफाइनरी, हल्दिया, कृष्णापट्टनम और जयपुर के बाद भारत में कंपनी की चौथी उत्पादन इकाई है। कांडला संयंत्र की शुरुआत, इमामी एग्रोटेक लिमिटेड की कुल खाद्य तेल उत्पादन क्षमता को 9000 टीपीडी की अपनी पूर्व क्षमता से 12,000 टीपीडी तक ले जाने में कारगर साबित होगी। इमामी एग्रोटेक अपनी कांडला रिफाइनरी से रिफाइंड पाम तेल, रिफाइंड सोयाबीन तेल और वनस्पति तथा बेकरी वसा जैसे मूल्य वर्धित उत्पादों का उत्पादन करेगी। इमामी ग्रुप के निदेशक आदित्य वी. अग्रवाल ने कहा, तुलनात्मक रूप से एक युवा कंपनी, इमामी एग्रोटेक लिमिटेड 11 साल पहले अपनी यात्रा शुरू करने के बाद से एक गतिशील और आक्रामक व्यापार रणनीति का पालन कर रही है। कांडला संयंत्र की शुरुआत हमारे लिए एक बड़ा कदम है क्योंकि हमारा लक्ष्य राष्ट्रीय स्तर पर खुद को और मजबूत करना है।


बड़ी खबरें

View All

जयपुर

राजस्थान न्यूज़

ट्रेंडिंग