26 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

कर्मचारी सामूहिक अवकाश पर, जनवरी महीने की मिली कॉमन तारीख

कई कोर्ट के नहीं खुले ताले, जिनके खुले उनमें से भी अधिकांश के दोपहर तीन बजे ताले लगे

less than 1 minute read
Google source verification
Employees on mass leave, common date found in the month of January

जयपुर. अधीनस्थ कोर्ट कर्मचारी शनिवार को भी सामूहिक अवकाश पर रहे। जिसकी वजह से कई कोर्ट के ताले भी समय पर नहीं खुल सके। जिनके ताले खुले उनमें से भी अधिकांश में दोपहर तीन बजे तक फिर से ताले लग गए। बंद कमरों के दरवाजों पर अगली सुनवाई को लेकर कॉमन तारीख की सूचना चस्पा कर दी गई। आवश्यक को छोड़कर अधिकांश मामलों में जनवरी 2023 की तारीख तय की गई है।

गौरतलब है कि कर्मचारियों ने न्यायिक अधिकारी के घर की छत पर चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी सुभाष मेहरा आत्मदाह से जुड़े मामले की सीबीआइ जांच और अधिकारी को एपीओ करने की मांग को लेकर सामूहिक बहिष्कार किया है। आंदोलन के लिए गठित संघर्ष समिति के अध्यक्ष बद्रीलाल चौधरी ने बताया कि कर्मचारियों ने कोर्ट परिसर में रैली निकालकर नारे लगाए। इसके बाद कर्मचारियों ने बैठक कर उग्र आंदोलन की चेतावनी दी। अधीनस्थ अदालतों में दो दिन से कार्रवाई बाधित है। इसकी वजह से जयपुर की अदालतों में ही करीब 36 हजार मुकदमों में सुनवाई बाधित हुई है। इनमें अधिकांश में जनवरी 2023 की तारीख दी गई है।