25 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

बेशकीमती गोचर भूमि पर अतिक्रमण, मूकदर्शक बना प्रशासन

कोथून-मनोहरपुर राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 148 से सटी भूमि का मामला।

2 min read
Google source verification

जयपुर

image

Teekam Saini

Oct 22, 2017

Encroachment on land

आंधी (जयपुर). स्थानीय प्रशासन की अनदेखी के कारण सरकार की करोड़ों की बेशकीमती चरागाह भूमि पर अतिक्रमण की शिकायतें आम बात हो गई, लेकिन ठोस कार्रवाई के अभाव में अतिक्रमी बैखोफ है। ऐसा ही मामला जमवारामगढ़ उपखण्ड क्षेत्र की ग्राम पंचायत रायसर मुख्यालय पर देखने को मिला है। यहां कोथून- मनोहरपुर राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 140 के दोनों ओर सटी करीब 100 बीघा बेशकीमती गोचर भूमि पिछले दो साल से अतिक्रमी जमे हैं, लेकिन स्थानीय प्रशासन पुख्ता कार्रवाई करने की जहमत नहीं उठा रहा है। स्थानीय प्रशासन पर दवाब बढ़ता है तो नोटिस जारी कर इतिश्री कर लेते हैं।

यह भी पढे :यूएस से सीसीटीवी के जरिए जयपुर के घर की करता था निगरानी, नहीं मिला सिग्नल और हो गई चोरी


नहीं हुई ठोस कार्रवाई
ग्रामीणों ने इस गोचर भूमि पर किए जा रहे अतिक्रमण की जानकारी विधायक जगदीश नारायण मीणा, जिला कलक्टर व उपखण्ड अधिकारी को कई बार अवगत कराया। जिस पर अधिकारियों ने अतिक्रमियों पर कार्रवाई के बजाय नोटिस देकर इतिश्री कर ली। इससे भूमि पर काबिज अतिक्रमियों के हौसले बुलन्द है। जिसके चलते करीब आधा दर्जन अलग-अलग खसरा नम्बरों की करीब 100 बीघा से अधिक गोचर भूमि अतिक्रमण की भेंट चढ चुकी है। इस गोचर भूमि में करीब 50 प्रतिशत भूमि रेतीली टीलों के रूप होने के बावजूद अतिक्रमणी टीलों को समतल कर अतिक्रमण कर रहे हैं, लेकिन अभी प्रशासन मास्टर प्लान बनाने में ही व्यस्त है।

यह भी पढे :पुलिस ने पीछा किया तो बोलेरो छोड भागा आरटीओ

ऐसे पड़ी अतिक्रमियों की नजर
दो वर्ष पहले इस राजमार्ग पर दांतली घाटी में ओवरब्रिज निर्माण होने के बाद वाहनों की आवाजाही बढऩे से अतिक्रमियों की नजर बेशकीमती गोचर भूमि पर पड़ी। राजमार्ग से सटी होने से भूमि पर धीरे-धीरे अतिक्रमणों की बाढ़ सी आ गई। इसके बाद तो अतिक्रमियों ने यहां पर पक्के मकानों का निर्माण तक कर लिया, लेकिन आज तक प्रशासन के जिम्मेदारों ने कोई कदम नहीं उठाया। जिसके चलते इन परिवारों ने यहां पर अस्थाई आवास बना लिए। पंचायत नेअतिक्रमियों को कई बार नोटिस भी जारी किए, लेकिन अतिक्रमी बेखौफ है।

यह भी पढे : नाबालिग की पुलिस हिरासत में मौत, तीन दिन बाद लिया शव, धरना समाप्त

इनका कहना है
रायसर में गोचर भूमि पर मौजूद अतिक्रमणों को खाली कराने के लिए एक मास्टर प्लान तैयार किया जा चुका है। जल्द ही सभी अतिक्रमणों को खाली कराने की कार्रवाई की जाएगी।
नरेन्द्र कुमार मीणा, उपखण्ड अधिकारी, जमवारामगढ़
रायसर में चरागाह भूमि पर सभी अतिक्रमियों को बेदखली नोटिस जारी किया जा चुका है। दीपावली के कारण बेदखली की कार्यवाही अमल में नहीं लाई गई, जल्द ही सभी अतिक्रमण खाली करवा दिए जाएंगे।
ज्ञानचन्द जैमन, तहसीलदार, जमवारामगढ़