17 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

काम संभालते ही गिनाई प्राथमकिताएं, निर्बाध बिजली आपूर्ति को लेकर ये रहेगा अफसरों का फोकस

Energy Department Rajasthan जयपुर। भारतीय प्रशासनिक सेवा के वरिष्ठ अधिकारी भास्कर ए. सावंत ने सोमवार को प्रमुख शासन सचिव ऊर्जा का पदभार ग्रहण किया। वहीं राजस्थान राज्य विद्युत प्रसारण निगम के अध्यक्ष एवं प्रबन्ध निदेशक का पदभार सोमवार को वरिष्ठ आईएएस टी. रविकान्त ने संभाल लिया है। Rajasthan State Electricity Broadcasting Corporation दोनों अधिकारियों ने बिजली को लेकर अपनी—अपनी प्राथमिकताएं गिनाई।

2 min read
Google source verification
काम संभालते ही गिनाई प्राथमकिताएं, निर्बाध बिजली आपूर्ति को लेकर ये रहेगा अफसरों का फोकस

काम संभालते ही गिनाई प्राथमकिताएं, निर्बाध बिजली आपूर्ति को लेकर ये रहेगा अफसरों का फोकस

Energy Department Rajasthan जयपुर। भारतीय प्रशासनिक सेवा के वरिष्ठ अधिकारी भास्कर ए. सावंत ने सोमवार को प्रमुख शासन सचिव ऊर्जा का पदभार ग्रहण किया। वहीं राजस्थान राज्य विद्युत प्रसारण निगम के अध्यक्ष एवं प्रबन्ध निदेशक का पदभार सोमवार को वरिष्ठ आईएएस टी. रविकान्त ने संभाल लिया है। Rajasthan State Electricity Broadcasting Corporation दोनों अधिकारियों ने बिजली को लेकर अपनी—अपनी प्राथमिकताएं गिनाई।

भास्कर ए. सावंत ने संभाला प्रमुख शासन सचिव ऊर्जा का कार्यभार
भारतीय प्रशासनिक सेवा के वरिष्ठ अधिकारी भास्कर ए. सावंत ने सोमवार को प्रमुख शासन सचिव ऊर्जा का पदभार ग्रहण किया। इस दौरान उन्होंने प्री-पेड मीटर्स की उपयोगिता का प्रचार-प्रसार कर उपभोक्ताओं में इसे लोकप्रिय बनाना अपनी प्राथमिकता बताया। पदभार ग्रहण करने के बाद भास्कर ए. सावंत ने कहा कि बजट घोषणाओं की त्वरित व प्रभावी क्रियान्विति के साथ-साथ प्रदेश के बिजली उपभोक्ताओं को अच्छी गुणवत्ता की निर्बाध बिजली की आपूर्ति के लिए विशेष प्रयास किए जाएंगे। उन्होंने कहा कि प्रदेश के तापीय विद्युत गृहों को पर्याप्त कोयले की आपूर्ति के लिए भी उच्च स्तर पर प्रयास किए जाएंगे, जिससे विद्युत उत्पादन में किसी प्रकार की रुकावट नहीं आए। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री किसान मित्र ऊर्जा योजना में प्रदेश के साढे ग्यारह लाख से भी अधिक कृषि उपभोक्ताओं को इसका लाभ मिल रहा है और सात लाख से भी अधिक किसानों के बिजली बिल शून्य हो गए है।

ग्रिड सब स्टेशनों को समय पर पूरा करने पर फोकस
राजस्थान राज्य विद्युत प्रसारण निगम के अध्यक्ष एवं प्रबन्ध निदेशक का पदभार सोमवार को वरिष्ठ आईएएस टी. रविकान्त ने संभाल लिया है। पदभार संभालने के बाद उन्होंने अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक ली। इसमें उन्होंने प्रसारण निगम के ट्रांसमिशन सिस्टम व विभिन्न विभागों के बारे में विस्तृत जानकारी ली। इस अवसर पर अधिकारियों ने निर्माणाधीन विभिन्न ग्रिड सब स्टेशनों की जानकारी दी, जिसकी उन्होंने निरन्तर मॅानिटरिंग करने के निर्देश दिये, ताकि सभी ग्रिड सब- स्टेशन निश्चित समयावधि में पूरे हो सके। उन्होंने बजट घोषणाओं की भी समीक्षा की व बजट घोषणाओं की क्रियान्विति करने के भी निर्देश दिये। अध्यक्ष टी. रविकान्त ने अधिकारियों को कहा आमजन की आकांक्षाओ को पूरा करना तथा राज्य सरकार की प्राथमिकताओं को पूरा करना हमारी प्राथमिकता होनी चाहिए। बैठक में निदेशक (ऑपरेशन), निदेशक (वित्त), सचिव (प्रशासन), विभिन्न मुख्य अभियन्ता आदि मौजूद रहे।