17 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

अपने नाम के आगे राजकीय शब्द नहीं लिख सकेंगे इंजीनियरिंग कॉलेज

एन आॅटॉनोमस इंस्टीटयूट आॅफ गवर्मेंट आफ राजस्थान लिखना होगा नाम राजकीय की जगह

less than 1 minute read
Google source verification
Engineering colleges will not be able to write state words in front of

Engineering colleges will not be able to write state words in front of

जयपुर
प्रदेश के सरकारी इंजीनियरिंग कॉलेज अब अपने नाम के आगे राजकीय शब्द नहीं लिख सकेंगे। अब तक महाविद्यालयों के नाम के आगे लिखे जाने वाले राजकीय इंजीनियरिंग कॉलेज जैसे नाम के आगे से राजकीय शब्द हटाना होगा। तकनीकी शिक्षा विभाग ने यह आदेश जारी किया है। जिसके तहत प्रदेश के सभी सरकारी इंजीनियरिंग महाविद्यालों को अपने नाम के आगे से राजकीय शब्द हटाना होगा। आदेश के अनुसार अब नाम के आगे से राजकीय हटाकर एन आॅटॉनोमस इंस्टीटयूट आॅफ गवर्मेंट आफ राजस्थान लिखना होगा। वहीं हिंदी में लिखे नाम के आगे से राजकीय शब्द हटाकर स्वायत्तशाषी संस्थान राजस्थान सरकार लिखना होगा। तकनीकी शिक्षा विभाग की माने तो यह आदेश इसलिए दिए गए है क्योकि प्रदेश के इंजीनियरिंग कॉलेज स्वायत्तशाषी संस्थाओं और साेसायटी माेड में चल रहे हैं। इसलिए यह एक तरह से स्वायत्तशाषी संस्था होने के कारण इनके पास कुछ अधिकार सुरक्षित होते हैं। वहीं महाविद्यालय में प्रवेश प्रक्रिया के नियम भी तय करने के अधिकार कॉलेज के पास ही होते हैं। इसके अलावा यूजीसी की अनुमति के बगैर यह ना तो नए कोर्स शुरू कर सकते है और ना ही शिक्षकों की नियुक्ति कर सकते हैं। ऐसे में फीस तय करने से लेकर अन्य अधिकार इनके पास सुरक्षित होने पर यह स्वायत्तशाषी संस्थान हैं। आदेश में कहा गया है कि अजमेर, कराैली, बांरा,झालावाड़, भरतपुर, बीकानेर, बांसवाड़ा, धाैलपुर, और बाड़मेर के सरकारी इंजीनियरिंग काॅलेज अपने नाम के आगे राजकीय शब्द का इस्तेमाल नहीं करें।


बड़ी खबरें

View All

जयपुर

राजस्थान न्यूज़

ट्रेंडिंग