16 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

उद्योग भवन और जिला केन्द्रों में आगंतुकों के प्रवेश पर रोक

कोरोना संक्रमण रोकथाम के लिए निर्णय  

less than 1 minute read
Google source verification
उद्योग भवन और जिला केन्द्रों में आगंतुकों के प्रवेश पर रोक

उद्योग भवन और जिला केन्द्रों में आगंतुकों के प्रवेश पर रोक

जयपुर. कोरोना संक्रमण की रोकथाम के लिए सरकार ने उद्योग विभाग के राजधानी स्थित मुख्यालय उद्योग भवन और जिलों में जिला उद्योग केन्द्रों पर आगंतुकों के प्रवेश पर रोक लगा दी है। विभाग ने लोगों से विभागीय जानकारियां वेबसाइट के माध्यम से लेने और आवश्यक होने पर अधिकारियों से दूरभाष पर बातचीत की सलाह दी है।

दूरभाष नंबर वेबसाइट पर प्रदर्शित किए जाएंगे। उद्योग आयुक्त मुक्तानन्द अग्रवाल ने बताया कि सरकार के निर्देशों की पालना में सहायक निदेशक एवं इससे उच्च स्तर के अधिकारी नियमित विभाग में उपस्थित रहेंगे। शेष कार्मिकों में से 50 प्रतिशत की उपस्थिति रोटेशन से तय की जाएगी। जिला उद्योग केन्द्रों पर भी रोटेशन से उपस्थिति तय की गई है। विभाग के सभी कार्मिकों को मास्क और सेनेटाइजर उपलब्ध कराए गए हैं।

इसके अलावा विभाग ने महाप्रबंधक जिला उद्योग केन्द्रों को विभिन्न औद्योगिक संगठनों, इकाइयों एवं प्रतिष्ठानों से समन्वय कर कोरोना संक्रमण की रोकथाम के लिए जागरुक करने, औद्योगिक परिसरों को विसंक्रमित कराने के लिए पाबंद करने, उद्यमों के कार्मिकों एवं श्रमिकों को मास्क व सेनेटाइजर के उपयोग के लिए पाबंद करने व कार्यालय व परिसरों में एक प्रतिशत हाइपोक्लोराइट के घोल से दरवाजों-कुर्सियों-अलमारियों के हत्थों, मेज, रेलिंग, फर्श एवं अन्य संभावित स्थानों पर दैनिक रुप से पोंछा लगवाने के निर्देश दिए हैं।


बड़ी खबरें

View All

जयपुर

राजस्थान न्यूज़

ट्रेंडिंग