15 जुलाई 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
मेरी खबर

मेरी खबर

शॉर्ट्स

शॉर्ट्स

ई-पेपर

ई-पेपर

ERCP: ईआरसीपी से बदलेगी तस्वीर, अब खेती के लिए मिलेगा चम्बल-काली सिंध का पानी

Farmers Benefit: चम्बल-पार्वती का जल अब पहुंचेगा खेत-खलिहानों तक, जल संसाधन मंत्री ने किया बड़ा ऐलान।

जयपुर

Rajesh Dixit

Jun 12, 2025

जल संसाधन मंत्री सुरेश सिंह रावत ने बुधवार को लालसोट के समीप समेल में आयोजित समारोह में 20-20 करोड़ रुपए की लागत से निर्मित दो एनिकटों का लोकार्पण किया। फोटो-पत्रिका।
जल संसाधन मंत्री सुरेश सिंह रावत ने बुधवार को लालसोट के समीप समेल में आयोजित समारोह में 20-20 करोड़ रुपए की लागत से निर्मित दो एनिकटों का लोकार्पण किया। फोटो-पत्रिका।

Eastern Rajasthan Canal Project: जयपुर। पूर्वी राजस्थान की बहुप्रतीक्षित नहर परियोजना (ईआरसीपी) अब धरातल पर आकार लेती दिख रही है। जल संसाधन मंत्री सुरेश सिंह रावत ने बुधवार को लालसोट के समीप समेल में आयोजित समारोह में 20-20 करोड़ रुपए की लागत से निर्मित दो एनिकटों का लोकार्पण किया। इस अवसर पर उन्होंने घोषणा की कि चम्बल, काली सिंध और पार्वती जैसी प्रमुख नदियों का पानी अब ईआरसीपी के माध्यम से लालसोट तक पहुंचेगा और यहां की जनता एवं किसानों की वर्षों पुरानी प्यास बुझाएगा।

मंत्री रावत ने बताया कि इस परियोजना को मूर्त रूप दिया जा रहा है। पूर्वी राजस्थान के 17 जिलों को जोड़ने वाली इस नहर परियोजना का टेंडर हो चुका है और कार्य भी प्रारंभ हो गया है। लालसोट का मोरेल बांध भी इस योजना से जोड़ा जा रहा है और क्षेत्र के अन्य बांधों को भी जोड़े जाने की योजना पर विचार चल रहा है।


यह भी पढ़ें: Farmers Welfare: किसानों की आय बढ़ाने का नया मंत्र, अब नहीं बिकेंगे नकली बीज और उर्वरक, सरकार ने कसी नकेल

बारिश के समय व्यर्थ बहने वाला पानी होगा संरक्षित

इस योजना के माध्यम से बारिश के समय व्यर्थ बह जाने वाला कीमती पानी अब संरक्षित होकर जनता के लिए अमृत समान बन जाएगा। यह पानी न केवल पीने योग्य होगा, बल्कि खेती और उद्योगों को भी नया जीवन देगा। उन्होंने कहा कि यह परियोजना क्षेत्र के आर्थिक, सामाजिक और कृषि विकास के लिए एक मील का पत्थर साबित होगी।

यह भी पढ़ें: Weather Update: राजस्थान में पहले तापमान 47 से 48 डिग्री तक जाएगा, 15-16 जून को होगी इन जिलों में बारिश