Eastern Rajasthan Canal Project: जयपुर। पूर्वी राजस्थान की बहुप्रतीक्षित नहर परियोजना (ईआरसीपी) अब धरातल पर आकार लेती दिख रही है। जल संसाधन मंत्री सुरेश सिंह रावत ने बुधवार को लालसोट के समीप समेल में आयोजित समारोह में 20-20 करोड़ रुपए की लागत से निर्मित दो एनिकटों का लोकार्पण किया। इस अवसर पर उन्होंने घोषणा की कि चम्बल, काली सिंध और पार्वती जैसी प्रमुख नदियों का पानी अब ईआरसीपी के माध्यम से लालसोट तक पहुंचेगा और यहां की जनता एवं किसानों की वर्षों पुरानी प्यास बुझाएगा।
मंत्री रावत ने बताया कि इस परियोजना को मूर्त रूप दिया जा रहा है। पूर्वी राजस्थान के 17 जिलों को जोड़ने वाली इस नहर परियोजना का टेंडर हो चुका है और कार्य भी प्रारंभ हो गया है। लालसोट का मोरेल बांध भी इस योजना से जोड़ा जा रहा है और क्षेत्र के अन्य बांधों को भी जोड़े जाने की योजना पर विचार चल रहा है।
इस योजना के माध्यम से बारिश के समय व्यर्थ बह जाने वाला कीमती पानी अब संरक्षित होकर जनता के लिए अमृत समान बन जाएगा। यह पानी न केवल पीने योग्य होगा, बल्कि खेती और उद्योगों को भी नया जीवन देगा। उन्होंने कहा कि यह परियोजना क्षेत्र के आर्थिक, सामाजिक और कृषि विकास के लिए एक मील का पत्थर साबित होगी।
Updated on:
12 Jun 2025 09:38 am
Published on:
12 Jun 2025 09:35 am