21 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

ERCP को भुनाने में जुटी भाजपा, किरोड़ी बोले-भागीरथ बनकर आए हैं भजनलाल

ईआरसीपी परियोजना को लेकर राजस्थान और मध्य प्रदेश की सरकारों के बीच समझौता हो गया है। एमओयू पर हस्ताक्षर के बाद मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा और प्रदेश अध्यक्ष सीपी जोशी सोमवार को जयपुर पहुंचे। एयरपोर्ट पर मंत्री और विधायकों के साथ भाजपा कार्यकर्ताओं ने दोनों नेताओं का भव्य स्वागत किया।

2 min read
Google source verification

जयपुर

image

Umesh Sharma

Jan 29, 2024

ERCP को भुनाने में जुटी भाजपा, किरोड़ी बोले-भागीरथ बनकर आए हैं भजनलाल

ERCP को भुनाने में जुटी भाजपा, किरोड़ी बोले-भागीरथ बनकर आए हैं भजनलाल

ईआरसीपी परियोजना को लेकर राजस्थान और मध्य प्रदेश की सरकारों के बीच समझौता हो गया है। एमओयू पर हस्ताक्षर के बाद मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा और प्रदेश अध्यक्ष सीपी जोशी सोमवार को जयपुर पहुंचे। एयरपोर्ट पर मंत्री और विधायकों के साथ भाजपा कार्यकर्ताओं ने दोनों नेताओं का भव्य स्वागत किया। इसके बाद भाजपा मुख्यालय पर हुई प्रेस वार्ता में कृषि मंत्री किरोड़ी लाल मीणा ने कहा कि कम भजनलाल शर्मा प्रदेश के लिए भागीरथ बनकर आए हैं।

प्रदेश अध्यक्ष सीपी जोशी ने कहा कि राजस्थान बरसों से जिस ईआरसीपी योजना का इंतज़ार कर रहा था, वो घड़ियां खत्म हो गई है। मोदी की गारंटी को हमने पूरा किया है। जोशी ने कहा कि जनहित में यह योजना किसानों के लिए मील का पत्थर साबित होगी। राजस्थान और एमपी के बीच लंबे समय स्व मामला चल रहा था। अब दोनों के बीच समझौता हो गया है। दोनों प्रदेशों के सीएम इस योजना को लेकर लगातार संपर्क में थे। दोनों पीएम से मिले और समझौता हुआ। इस परियोजना से राजस्थान के 13 जिले, 83 विधानसभा और 40 फीसदी आबादी को लाभ मिलेगा। उन्होंने कहा कि कांग्रेस सरकार ने केवल राजनीति की। हमने घोषणा पत्र में इस मुद्दे को शामिल किया और अंजाम तक पहुंचाया। परियोजना से दोनों राज्यों में विकास के साथ किसानों को फायदा होगा। जोशी ने कहा कि अटल बिहारी वाजपेयी के समय नदियों को जोड़ने की परियोजना शुरू हुई थी। लेकिन यूपीए सरकार के आते ही इसे रोक दिया गया।

राजस्थान पर 5.78 हज़ार करोड़ रुपए का कर्ज

किरोड़ी लाल मीणा ने कहा कि ने अपनी सरकार में रेवड़िया बांटने का काम किया। यही वजह है कि आज राजस्थान पर 5.78 हज़ार करोड़ रुपए का कर्ज हो गया है। उन्होंने कहा कि ईआरसीपी परियोजना को शुरू करने के लिए कांग्रेस की सरकार ने तत्कालीन सीएम कमलननाथ को पत्र लिखा था, लेकिन कमलनाथ ने सहमति देने से मना कर दिया था। ईआरसीपी योजना वसुंधरा सरकार में बनी थी जो आज मूर्त रूप ले चुकी है।पीएम मोदी ने 13 जिलों के किसानों का भाग्य खोलने का काम किया। यह राष्ट्रीय परियोजना घोषित हुई है। 90 फीसदी पैसा केंद्र सरकार देगी, इसलिए राष्ट्रीय परियोजना घोषित हो गई, क्योंकि 2 राज्यो का मामला है।

यह भी पढ़ेंः-ईआरसीपी पर सीएम भजन लाल का बड़ा बयान, राजस्थान के किसान और बेरोजगार युवा हुए खुश