
Energy Swaraj Foundation Jaipur Chapter: एनर्जी स्वराज फाउंडेशन जयपुर चैप्टर की तरफ से राजस्थान अन्तर्राष्ट्रीय केन्द्र (RIC ) में राजस्थान का सबसे बड़ा क्लाइमेट क्लॉक असेम्बली एंड क्लाइमेट चेंज सिम्पोजियम का आयोजन किया गया। इस सिम्पोजियम में 50 से अधिक ऑगेनाइजेशन्स जिसमें विभिन्न स्कूल, कॉलेज, कॉर्पोरेट संस्थाएं एवं सरकारी संस्थाएं शामिल है, ने हिस्सा लिया। सिम्पोजियम में मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित सोलर मेन ऑफ इंडिया प्रो. चेतन सोलंकी ने जलवायु परिवर्तन के बारे में अपने अनुभव साझा किए। महत्वपूर्ण लोगों ने जलवायु परिवर्तन के संशोधन रणनितियों पर अपने दृष्टिकोण से अवगत कराया।
पेनलिस्ट के रुप में अजिताभ शर्मा (आई.ए.एस.), प्रो. एन. के. लोहिया, NASI राजस्थान चेप्टर, ब्रह्मकुमारी बी.के.सुनेहा, विजय एन सचिव, राजस्थान स्टेट पोल्यूशन कंट्रोल बोर्ड एवं डॉ. सुदीप्ति अरोड़ा, अध्यक्ष, एनर्जी स्वराज फाउंडेशन जयपुर चैप्टर, रिसर्च साइंटिस्ट एवं असिस्टेंट डायरेक्टर, डॉ. बी. लाल इंस्टीट्यूट ऑफ बायोटेक्नोलॉजी ने विषय संबंधित अनुभव साझा किए।
सिम्पोजियम का उद्देश्य राजस्थान में जलवायु सुधार के लिए जागरुकता बढ़ाना था। जागरुकता को बढ़ावा देने के लिए एक महत्वपूर्ण पहल के रुप में प्रो. चेतन सोलंकी ने सम्मिलित स्कूलों, कॉलेजो एवं विभिन्न कॉर्पोरेट एवं सरकारी संस्थानों को क्लाइमेट क्लॉक वितरित की। यह क्लाइमेट क्लॉक क्लाइमेट चेंज को एड्रेस करने की आवश्यकता को प्रस्तुत करती है। विद्यार्थी एवं युवाओं को इस दिशा में जागरुक करने का प्रयत्न करती है। यह सिम्पोजियम एक नए पर्यावरण उत्साह की भविष्यवाणी करता है जो राजस्थान को स्वच्छ, हरित और स्वास्थ्यपूर्ण भविष्य की ओर अग्रसर करने के लिए महत्वपूर्ण कदम है।
Published on:
09 Apr 2024 04:24 pm
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
