जयपुर

Govt Jobs : राजस्थान सहित अन्य रीजन के लिए पैरामेडिकल के ग्रुप सी पदों पर निकली वैकेंसी

ESIC Recruitment 2023 : कर्मचारी राज्य बीमा निगम (ईएसआईसी) ने विभिन्न ग्रुप सी के पैरामेडिकल पदों के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं। आवेदन प्रक्रिया शुरू हो चुकी है और इच्छुक उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट esic.gàæv.in के माध्यम से 30 अक्टूबर तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।

less than 1 minute read
Oct 03, 2023
ESIC Recruitment 2023

ESIC Recruitment 2023 : कर्मचारी राज्य बीमा निगम (ईएसआईसी) ने विभिन्न ग्रुप सी के पैरामेडिकल पदों के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं। आवेदन प्रक्रिया शुरू हो चुकी है और इच्छुक उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट esic.gàæv.in के माध्यम से 30 अक्टूबर तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। इस भर्ती के जरिए राजस्थान सहित अन्य रीजन के लिए कुल 1038 पदों को भरा जाएगा।

रीजन वार पद
राजस्थान-125 पद

बिहार-64 पद

चंडीगढ़ और पंजाब -29 पद

छत्तीसगढ़ -23 पद

दिल्ली एनसीआर- 275 पद

गुजरात-72 पद

हिमाचल प्रदेश-6 पद

जम्मू और कश्मीर-9 पद

झारखंड-17 पद

कर्नाटक-57 पद

केरल-12 पद

मध्य प्रदेश-13 पद

महाराष्ट्र-71 पद

उत्तर पूर्व-13 पद

ओडिशा क्षेत्र-28 पद

तमिलनाडु क्षेत्र-56 पद

तेलंगाना-70 पद

उत्तर प्रदेश-44 पद

उत्तराखंड-9 पद

पश्चिम बंगाल-42 पद


आवेदन शुल्क

सामान्य श्रेणी के पुरुक्ष उम्मीदवारों के लिए आवेदन शुल्क 850 रुपए है। वहीं, एससी/एसटी, दिव्यांग, महिला और पूर्व सैनिकों को 250 रुपए आवेदन शुल्क के रूप में देने होंगे।

ऐसे करें आवेदन
-ईएसआईसी की ऑफिशियल वेबसाइट www.esic.gov.in या https://ibpsonline.ibps.in/esicjan23/ पर लॉगिन करें

-होमपेज खुलने पर recruitment टैब पर क्लिक करें

-उसके बाद "Click here to Submit an Online Application for Recruitment to the Paramedical Posts in ESIC" लिंक पर क्लिक करें

-आवेदन फॉर्म भरें

Published on:
03 Oct 2023 05:42 pm
Also Read
View All

अगली खबर