15 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

यूरो 2020 : लोकाटेली ने ठोके दो गोल ….स्विटजरलैंड को हराकर नॉकआउट में इटली

नॉकआट में पहुंचने वाली पहली टीम बनीं इटली... वेल्स ने तुर्की को 2-0 से हराया

less than 1 minute read
Google source verification
यूरो 2020 : लोकाटेली ने ठोके दो गोल ....स्विटजरलैंड को हराकर नॉकआउट में इटली

यूरो 2020 : लोकाटेली ने ठोके दो गोल ....स्विटजरलैंड को हराकर नॉकआउट में इटली

रोम। मैनुअल लोकाटेली के दो गोलों की बदौलत इटली ने स्विटजरलैंड को 3-0 से हराकर यूरो कप 2020 फुटबॉल टूर्नामेंट के नॉकआउट दौर में जगह बना ली है। इस जीत के साथ ही इटली पहली टीम है जिसने टूर्नामेंट के नॉकआउट दौर में जगह बनाई है। इटली अब वेल्स के खिलाफ मुकाबले में ग्रुप ए में शीर्ष में रहने के लिए लड़ेगा। वेल्स ने इससे पहले तुर्की को 2-0 से हराया था।
रिपोर्ट के अनुसार, मैनुअल ने पहले 26वें मिनट में गोल कर टीम को शुरूआती बढ़त दिलाई जिसकी बदौलत इटली ने पहला हॉफ खत्म होने तक इस बढ़त को बरकरार रखा। इसके बाद दूसरे हॉफ में मैनुअल ने 52वें मिनट में एक और गोल कर टीम का स्कोर 2-0 कर दिया। मैच के अंतिम क्षणों में इटली की ओर से किरो इमोबिल ने 89वें मिनट में गोल कर मैच एकतरफा बना दिया। निर्धारित समय तक स्विटजरलैंड बराबरी या बढ़त हासिल नहीं कर सका जिसके कारण उसे हार का सामना करना पड़ा। वहीं एक अन्य मैच में यूके्रन ने नॉर्थ मैकेडोनिया को २-१ से हरा दिया। यूक्रेन की ओर से यार्मोलेंको ने २९वें और यार्मेन्चुक ने ३४वें मिनट में गोल किया। वहीं मैकेडोनिया की ओरसे एकमात्र गोल अलियोस्की ने ५७वें मिनट में किया।


बड़ी खबरें

View All

जयपुर

राजस्थान न्यूज़

ट्रेंडिंग