प्रदर्शन के विरोधियों ने पुलिस को दिए फूल:
तीन महीने से अधिक समय से जारी इस प्रदर्शन के कारण कुछ स्थानीय लोगों में रोष भी था। मंगलवार को जब पुलिस ने शाहीन बाग से प्रदर्शनकारियों को हटाया और नोएडा-कालिंदी कुंज मार्ग खुलवाया तो स्थानीय लोगों ने दिल्ली पुलिस को गुलाब का फूल देकर धन्यवाद दिया। स्थानीय लोगों ने डीसीपी साउथ आरपी मीणा और अन्य पुलिस अधिकारियों को गुलाब दिए।
दीवारों पर की गई चित्रकारी भी पुतवाई: प्रदर्शनस्थलों को खाली कराने के बाद पुलिस ने जामिया मिल्लिया इस्लामिया और शाहीन बाग में सीएए के विरोध में बनाए गए भित्तिचित्रों को भी पुतवा दिया। पुलिस की इस कार्रवाई पर जामिया मिल्लिया इस्लामिया के भित्तिचित्र कलाकारों में से एक सिमीन ने कहा कि आज हम जीत गए। हमारे चित्रों को जहां पहुंचना था, वे पहुंच गए। इसलिए उन्हेे आज पुतवा दिया गया।