
जेडीए की स्कीम को 4 साल बाद भी विकास के नहीं लगे पंख,जेडीए की स्कीम को 4 साल बाद भी विकास के नहीं लगे पंख
जयपुर। जेडीए की आवासीय योजना केसर विहार (Kesar Vihar Housing Scheme) में प्रशासनिक उदासीनता के चलते 4 साल गुजरने के बाद भी विकास को बढ़ावा नहीं मिलने से आवासीय योजना पर प्रश्न चिन्ह लगता दिखाई दे रहा है। जानकारी के अनुसार जयपुर से महज 30 किलोमीटर की दूरी व जयपुर-अजमेर राजमार्ग के पास जयपुर विकास प्राधिकरण (Jaipur Development Authority) की आवासीय योजना केसर विहार में सड़क, पानी, विद्युत लाइट आदि की समुचित व्यवस्था उपलब्ध नहीं होने से भूखंड आवंटनधारी 4 साल गुजरने के बाद भी अभी तक एक मकान भी नहीं बना सके। इसके चलते आवासीय योजना में सूनापन दिखाई दे रहा है।
मूलभूत सुविधाएं नहीं
जानकारी के अनुसार जेडीए ने वर्ष 2018 में 8 सितंबर से 22 अक्टूबर तक केरिया का बास स्थित केसर विहार आवास योजना के लिए ऑनलाइन आवेदन मांगे थे। वहीं 20 नवंबर 2018 को लाटरी से 269 आवास स्वीकृत किए गए। इसके बाद आवास योजना में जेडीए की शर्तों के अनुसार सड़क, पानी, विद्युत आपूर्ति सहित अनेक मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध नहीं करा पाए। योजना के 4 साल गुजरने के बाद भी एक भी आवास नहीं बन सका।
विकास की दरकार
जानकारों ने बताया कि जेडीए की स्कीम जोन 12 में स्थित केसर विहार आवास योजना में जेडीए प्रशासन सड़क, पानी, विद्युत आदि मूलभूत सुविधाएं सुचारू करे तो आवास आवंटित आवास बनाने को तैयार होंगे।
केसर विहार में सड़कें बनी छलनी
केसर विहार आवास योजना में बनी ग्रेवल सड़कें डामरीकरण के अभाव में जगह-जगह से क्षतिग्रस्त हो गई हैं। जेडीए प्रशासन की उदासीनता के चलते केसर विहार योजना को विकास कार्यों का बढ़ावा नहीं मिल पा रहा। स्थानीय लोगों ने जेडीए अधिकारियों से केसर विहार योजना को सुचारू करवाने की मांग की।
खजाना भरने में ही रहा ध्यान
सूत्रों ने बताया कि केसर विहार योजना में आरक्षित दर 12000 हजार वर्गमीटर के हिसाब से आवासों का बेचान कर जेडीए ने खजाना भर लिया। इसके बाद आवास योजना की क्रियान्वित नहीं हो पाई। जेडीए की स्कीम जोन-12 स्थित केसर विहार आवास योजना में 269 आवास 45 व 90 वर्गमीटर क्षेत्रफल का बेचान आरक्षित दर 12000 हजार रुपए वर्गमीटर में किया गया था। केसर विहार में विकास को बढ़ावा नहीं मिलने से आवास योजना सुचारू नहीं होने से आवंटनधारी खुद को जेडीए प्रशासन से ठगा सा महसूस कर रहे हैं।
Published on:
30 Apr 2022 10:31 pm
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
