13 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

पांच दिन बाद भी लापता मुकेश का नहीं लगा सुराग, लोगों ने किया प्रदर्शन

पूर्व केंद्रीय मंत्री एवं भाजपा के सांसद राज्यवर्धन राठौड़ लगातार प्रदेश की पुलिस और राज्य सरकार पर सवाल उठा रहे हैं। ऐसे में आज एक बार फिर लोगों का पुलिस के खिलाफ गुस्सा फूटता नजर आया। दरअसल, पांच दिन पहले मानसरोवर के वरूण पथ थाना इलाके से गायब हुए युवक मुकेश सैनी का अब तक सुराग नहीं लग पाया है।

2 min read
Google source verification
पांच दिन बाद भी लापता मुकेश का नहीं लगा सुराग, लोगों ने किया थाने पर प्रदर्शन

पांच दिन बाद भी लापता मुकेश का नहीं लगा सुराग, लोगों ने किया थाने पर प्रदर्शन

जयपुर। पूर्व केंद्रीय मंत्री एवं भाजपा के सांसद राज्यवर्धन राठौड़ लगातार प्रदेश की पुलिस और राज्य सरकार पर सवाल उठा रहे हैं। ऐसे में आज एक बार फिर लोगों का पुलिस के खिलाफ गुस्सा फूटता नजर आया। दरअसल, पांच दिन पहले मानसरोवर के वरूण पथ थाना इलाके से गायब हुए युवक मुकेश सैनी का अब तक सुराग नहीं लग पाया है। अभी तक केवल युवक की बाइक लावारिस हालात में बरामद हुई है। परिजनों का आरोप है कि वे लगातार मुकेश सैनी की तलाश कर रहे हैं। जगह-जगह के सीसीटीवी फुटेज उन्होंने अपने स्तर पर एकत्रित किए हैं। लेकिन, इसके बावजूद पुलिस कोई मदद नहीं कर रही हैं।

यह भी पढ़ें:जयपुर में नौकरी पर जा रहा युवक लापता, दूसरे दिन मिली लावारिस बाइक, परिजनों ने अपहरण का लगाया आरोप..

ऐसे में सहायक पुलिस आयुक्त मानसरोवर कार्यालय पर बड़ी संख्या में सैनी समाज के महिलाएं व पुरूष और स्थानीय लोग एकत्रित हुए। उन्होंने एसीपी और थाना प्रभारी की कार्यप्रणाली पर भी सवाल उठाए हैं। पुलिस की कार्यप्रणाली से गुस्साए परिजनों ने कहा कि यदि पुलिस मदद करे तो लापता मुकेश का पता लग सकता है।

नौकरी के लिए निकला था, परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल

मान्यावास के गोपाल नगर निवासी जगदीश सैनी ने बताया कि उसका भाई मुकेश सैनी (28) अकाउंटेंट का काम करता है। हर दिन की तरह मुकेश 3 नवंबर को सुबह घर से निकला था। करीब साढ़े दस बजे उसने अपने घर पर आखिरी बार फोन पर बात की थी। इसके बाद दोपहर में परिजनों ने मुकेश को फोन किया तो उसका फोन स्विच ऑफ था। दोपहर करीब 12 बजे के बाद मुकेश को कई बार फोन किया गया। लेकिन कॉल बार-बार स्विच ऑफ बता रही थी। शाम तक फोन पर बात नहीं हुई तो परिजन घबरा गए। उसके बाद से ही परिजन अपने स्तर पर मुकेश की तलाश कर रहे हैं। लेकिन, उनका आरोप है कि पुलिस सहयोग नहीं कर रही हैं। परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है।