25 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

कोरोना में अपनों को खोने के बाद भी जुटे दिन-रात

तीन बार कोरोना पॉजिटिव हुई डॉ वंदना ने नहीं खोया हौसला

2 min read
Google source verification

जयपुर

image

Lalit Tiwari

May 11, 2021

कोरोना में अपनों को खोने के बाद भी जुटे दिन-रात

कोरोना में अपनों को खोने के बाद भी जुटे दिन-रात

शहर में डॉक्टरों को हौंसला बुलन्द है, यहीं वजह है कि मरीज ना केवल रिकवर हो रहे है, बल्कि अपनी पुरानी धारा में लौट रहे हैं। आज हम बात कर रहे ऐसे डॉक्टर और लैब असिस्टेंट की। जो खुद कोरोना पॉजिटिव हो गए। परिवार के लोग हो गए और अपनों में किसी ने पिता को खो दिया तो किसी ने ससुर को खोया। लेकिन मरीजों को देखना कभी बंद नहीं किया। यहां तक कि कोरोना में होने के बाद भी कोई परेशानी में दिखा तो उसे फोन पर ही परामर्श दे डाला।

तीन बार करोना पॉजिटिव होने के बाद भी नहीं खोया हौंसला-
जयपुर मानसरोवर में स्थित यूपीएचसी किरण पथ चिकित्सालय में कार्यरत डॉ वन्दना गुप्ता जो कि पिछले एक साल से जबसे महामारी शुरु हुई। तबसे लगातार अपनी सेवाएं दे रही हैं। वह रोजाना 250 से 350 मरीजों को देख रही है। इनमें कोरोना के संदिग्ध मरीज भी शामिल हैं। वन्दना ने बताया कि उनके चिकित्सालय में दो महीने से कोविड का वैक्सीनेशन हो रहा है और छह महीने से कोविड सेम्पलिंग का काम किया जा रहा हैं। कोविड पॉजिटिव मरीजों को घर घर जाकर चिकित्सा सेवा दी जा रही है। इसके चलते वह स्वयं कोविड पॉजिटिव हो चुकी हैं। साथ में परिवार के 15 सदस्य भी कोविड पॉजिटिव हो गए थे। उन्होंने कहा कि कोरोना की वजह से वह अपने ससुर को खो चुकी हैं। वह स्वयं तीन बार कोविड पॉजिटिव हो चुकी है, इसके बाद भी उन्होने हिम्मत नहीं हारी और पूरी निष्ठा से काम कर रही हैं।

संक्रमण के डर से मां को भाई के पास भेजा
कोरोना में पिता को खोने वाले लैब असिस्टेंट अमित गुप्ता पिछले छह महीनों से लगातार संदिग्ध मरीजों के कोरोना सेम्पल ले रहे हैं। इसके लिए अमित का पूरा परिवार और खुद भी कोरोना पॉजिटिव हो गए। परिवार में बुजुर्ग माता पिता, पत्नी और 12 साल का बच्चा भी कोरोना से नहीं बच पाया। कोरोना की वजह से पिता को भी खोना पड़ा। पिता की मौत के बाद भी उन्होंने हार नहीं मानी और अपने काम में वापस जुट गए। अपने कार्य में संक्रमण फैलने के डर से उन्हें अपनी बुजुर्ग मां का दूर करना पड़ा और अपने भाई के पास हैदराबाद भिजवा दिया। जिससे उन्हें कोई संक्रमण नहीं हो। कोरोना सैम्पल लेने के साथ साथ वह लैब में होने वाली सभी जांच करते हैं। मरीजों को समझाते है कि कोरोना से डरने की जरूरत नहीं है। बस सावधानी पूरी तरह से बरते और कोविड गाइड लाइन की पालना करें। संदिग्ध मरीजों के बीच में रहने के कारण घर में अपना कमरा अलग बना रखा, जिसके कारण दुबारा घर वालों को संक्रमण नहीं हो सके।