22 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

‘पेपर आउट करने की कोशिश भी की तो बख्शा नहीं जाएगा’

  मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने चेताया...

less than 1 minute read
Google source verification
‘पेपर आउट करने की कोशिश भी की तो बख्शा नहीं जाएगा’

‘पेपर आउट करने की कोशिश भी की तो बख्शा नहीं जाएगा’

. मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने कहा कि लोक कल्याणकारी योजनाओं का फायदा घर-घर पहुंचे, इसका बीड़ा सरकार के साथ आमजन का भी है। कोई घर योजनाओं से वंचित नहीं रहे तभी देश विकसित, समृद्ध और खुशहाल बन सकता है। सीएम ने यह बात बुधवार को पुष्कर के गनाहेड़ा में आयोजित विकसित भारत संकल्प यात्रा कार्यक्रम के दौरान कही। इसके बाद सीएम ने केकड़ी जिले के ग्राम भांडावास में आयोजित विकसित भारत संकल्प यात्रा शिविर का भी अवलोकन किया।

भ्रष्टाचारी और उपद्रवी निशाने पर: सीएम ने कहा कि कांग्रेस राज में 19 पेपरलीक-नकल के मामले सामने आए। भ्रष्टाचारियों पर कार्रवाई नहीं हुई। अब हमने एसआइटी गठित कर दी है। पेपर आउट करना तो दूर किसी ने ऐसा प्रयास भी किया तो उसे बख्शा नहीं जाएगा। संगठित अपराध के खात्मे और दंगा-फसाद करने वालों के लिए गैंगस्टर टास्क फोर्स बनाई है। भ्रष्टाचारी-उपद्रवी अब सीधे टारगेट पर रहेंगे।
सीएम भजनलाल शर्मा जब से पद पर बैठे हैं, लगातार जिलों के दौरे कर रहे हैं और विकसित भारत संकल्प यात्रा के तहत लगाए जा रहे शिविरों का अवलोकन कर रहे हैं। इस माह के अंत तक यह शिविर लगेंगे, जिसमें पात्र व्यक्तियों को विभिन्न योजनाओं का लाभ उठाने का मौका मिलेगा।


बड़ी खबरें

View All

जयपुर

राजस्थान न्यूज़

ट्रेंडिंग