20 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

जयपुर

एक साथ नजर आएंगे क्रिकेट और फैशन के रंग

इस साल गुलाबी नगरी क्रिकेट और फैशन के रंगों से फिर सरोबार होने जा रही है। जहां क्रिकेट और फैशन लवर्स दोनों का एक साथ रोमांचक अनुभव कर सकेंगे। ऐसा ही कुछ नजारा होगा 24 मार्च को कूकस स्थित एक होटल में आयोजित होने जा रहे 'ईएमसीएल स्टाइल वॉक 2023' ('EMCL Style Walk 2023) का।

Google source verification

जयपुर

image

Rakhi Hajela

Mar 23, 2023

इस साल गुलाबी नगरी क्रिकेट और फैशन के रंगों से फिर सरोबार होने जा रही है। जहां क्रिकेट और फैशन लवर्स दोनों का एक साथ रोमांचक अनुभव कर सकेंगे। ऐसा ही कुछ नजारा होगा 24 मार्च को कूकस स्थित एक होटल में आयोजित होने जा रहे ‘ईएमसीएल स्टाइल वॉक 2023’ (‘EMCL Style Walk 2023) का। कार्यक्रमों की कड़ी में 28 मार्च से 4 अप्रेल तक मालवीय नगर स्थित जयपुरिया क्रिकेट अकादमी में ‘इवेंट मैनेजर्स क्रिकेट लीग 2023’ (‘Event Managers Cricket League 2023’ ) का आयोजन किया जाएगा।
इसी सन्दर्भ में गुरुवार को मिस राजस्थान की मॉडल्स ने लॉन्चिंग सेरेमनी में शोकेस होने वाले डिज़ाइनर वियर की एक झलक पेश की। ये कार्यक्रम पूर्व रणजी प्लेयर स्वर्गीय संजीव ओहलान को श्रद्धांजलि स्वरूप आयोजित किया जा रहा है। इस दौरान संजीव ओहलान की पत्नी सुमन रैना, ईएमसीएल के फाउंडर रवि यादव, मिस राजस्थान के डायरेक्टर योगेश मिश्रा, फैडरेशन ऑफ राजस्थान इवेंट मैनेजर्स फोरम से महावीर शर्मा और फोरम के पूर्व प्रेजिडेंट हर्षद हुसैन उपस्थित रहे। कार्यक्रम के दौरान सभी अतिथियों ने इस साल के ईएमसीएल 2023 की ट्रॉफी,टी-शर्ट लॉन्च के साथ फैशन शो स्टाइल वॉक के साथ ही कप्तान ने अपनी-अपनी टीम्स मेंबर्स की अनाउंसमेंट भी की।
लॉन्चिंग शो में मॉडल्स 4 फैशन राउंड्स में नए ट्रेंडज को शो का आकर्षण बनाएंगी। जहां मिस राजस्थान की खूबसूरत मॉडल्स के साथ सभी टीमों के कप्तान रैंप पर वॉक करेंगे। फैशन डिजाइनर्स में पुष्टि गोयल, नंदिनी चौधरी,दीप्ति सैनी,प्रज्ञा टिबरीवाल और सुरभि सबनानी द्वारा तैयार किए गए 2023 के ट्रेंड्स में रहने वाले इंडो वेस्टर्न व कॉकटेल्स पार्टी वियर परिधानों को शोकेस करेंगे।