जेडीए मंथन सभागार में हुई ट्रैफिक कंट्रोल बोर्ड की बैठक में यह मुद्दा फिर उठा, लेकिन यह पहली बार नहीं है। हर बरसात से पहले यही सूची बनती है और बारिश के बाद वही परेशानी सामने आती है।
Jaipur Monsoon 2025: जयपुर में मानसून की पहली बारिश के साथ ही यातायात पुलिस को शहर के जलभराव वाले 73 स्थानों की याद आ गई। गुरुवार को जेडीए मंथन सभागार में हुई ट्रैफिक कंट्रोल बोर्ड की बैठक में यह मुद्दा फिर उठा, लेकिन यह पहली बार नहीं है। हर बरसात से पहले यही सूची बनती है और बारिश के बाद वही परेशानी सामने आती है।
बैठक में जेडीसी आनंदी की अध्यक्षता में चर्चा हुई, जिसमें एलिवेटेड रोड, फ्लाईओवर और आरओबी पर ई-रिक्शा व ई-कार्ट के संचालन पर रोक लगाने का निर्णय लिया गया। अधिकारियों ने माना कि इनकी वजह से जाम की स्थिति बनती है। साथ ही ई-रिक्शा चालकों को 10 दिन की ट्रेनिंग देने की बात भी तय की गई।
सूची के अनुसार, यादगार के सामने, सूचना केंद्र, एसएमएस अस्पताल, नारायण सिंह सर्कल, रामबाग चौराहा, गांधी सर्कल, लक्ष्मी मंदिर तिराहा, मानसरोवर अंडरपास, दुर्गापुरा चौराहा,गोनेर तिराहा, पांच बत्ती, निर्माण नगर मोड़, विधानसभा टी प्वाइंट, संजय सर्कल,चांदी की टकसाल,सिरसी पुलिया, भांकरोटा चौराहा,विजय द्वार, ब्रह्मपुरी बस स्टैंड,खासा कोठी
बीलवा चौराहा से खोले के हनुमानजी मंदिर तक - 8-10 सीटर टेम्पो मार्ग
महापुरा से जीवन रेखा अस्पताल
सरना डूंगरी औद्योगिक क्षेत्र से मानसरोवर मेट्रो स्टेशन तक
अजमेर रोड: पुरानी चुंगी से हीरापुरा बस टर्मिनल
आगरा रोड: घाट की घूणी से 52 फीट हनुमानजी
दिल्ली रोड: रामगढ़ मोड़ से आमेर घाटी
मानसरोवर मेट्रो स्टेशन से 200 फीट बाइपास तक
रेलवे स्टेशन से डीआरएम ऑफिस तक 6 मीटर चौड़ी सड़क बनाने के लिए रेलवे से भूमि लेने पर चर्चा
हीरापुरा बस टर्मिनल जल्द शुरू करने पर भी बात, पर निर्णय नहीं