जयपुर। ग्रेटर नगर निगम के वार्ड 56 में लालरपुरा में शराब की दुकान खोले जाने के विरोध में शुक्रवार को स्थानीय लोगों ने आबकारी विभाग में धरना दिया। एक घंटे तक लोग आबकारी आयुक्त कुंवर पाल गौतम के कार्यालय के बाहर बैठे रहे। लेकिन वे मिलने नहीं आए। बढ़ते विरोध को देखते हुए आबकारी विभाग के अधिकारियों ने मौजूदा दुकान को निरस्त कर नई दुकान के मानचित्र प्रस्तुत करने के लिए कहा। लेकिन शाम होते ही ठेका संचालक ने फिर दुकान खोल ली। ऐसे में जो लोग दोपहर में आबकारी विभाग में धरने पर बैठे थे, वे शाम को शराब की दुकान के बाहर धरने पर बैठ गए।
पार्षद गजेंद्र सिंह चिराणा ने बताया कि 27 दिन से लोग शराब की दुकान का विरोध कर रहे हैं, लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई। इसके बाद मुख्यालय पर जाकर प्रदर्शन किया। जबकि, दुकान से थोड़ी ही दूर 40 वर्ष पुराना मंदिर है।
वहीं, एडवोकेट भूपेंद्र पारीक ने कहा कि नोटिस जारी होने के बाद भी शराब की दुकान खोली गई। जब तक यह दूसरी जगह शिफ्ट नहीं हो जाती, तब तक विरोध जारी रहेगा। धरने में मोहर सिंह, शुभकरण,तेजपाल सहित कई लोग शामिल हुए।