21 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

बात-बात पर एक्सक्यूज देना अच्छा नहीं

समय की कमी की वजह से अगर आप लगातार एक्सक्यूज बनाते रहते हैं तो ध्यान रखें ये भी एक झूठ है।

2 min read
Google source verification

जयपुर

image

Kiran Kaur

Mar 08, 2020

समय की कमी की वजह से अगर आप लगातार एक्सक्यूज बनाते रहते हैं तो ध्यान रखें ये भी एक झूठ है।

जिम्मेदारियों से बचना: अगर आप अपनी जिम्मेदारियों से बचकर बात-बात पर एक्सक्यूज या बहाने बनाते हैं तो आप अपने ही साथ गलत कर रहे हैं क्योंकि प्रोफेशनल स्पेस में एक बार, दो बार ऐसा करना तो सही रहता है लेकिन बार-बार बहाने बनाना आपकी कार्यक्षमता पर असर डालता है। इससे संस्थान में आपकी छवि प्रभावित होती है। एक समय के बाद अधिकारी भी आपको कोई काम देने से बचने लगते हैं लिहाजा आपकी तरक्की के रास्ते ही घट जाते हैं।
डर लगता है: कई बार आप सोचते हैं कि आप एक्स काम को कैसे करेंगे या कई बार आपके भीतर उसे करने का आत्मविश्वास नहीं होता, जिसकी वजह से आप काम के अधिक होने या बीमार होने का बहाना बनाने लग जाते हैं। इससे आप हमेशा एक ही प्रकार के कामों को ही करते रह जाते हैं और क्रिएटिविटी से आपका कोई लिंक नहीं रह जाता। बहाने बनाने की एक वजह यह भी होती है कि आप फेल होने से डरते हैं, आपको लगता है कि साथी क्या कहेंगे? लेकिन ध्यान रहे कि सफलता उसी को मिलती है, जो कदम आगे बढ़ाते हैं।
आपका कोई लक्ष्य नहीं: आप किसी भी काम को लेकर बहाना बनाते हैं तो समझ लें कि आपका कोई लक्ष्य नहीं है और आप समय काटने या महज सैलरी पाने के लिए ही नौकरी कर रहे हैं। ऐसा केवल काम के मामले में ही नहीं निजी आदतों के बारे में भी है। जैसे आपने हजारों रुपए खर्च करके जिम की मैंबरशिप ली लेकिन आज सिरदर्द का बहाना, दूसरे दिन लेट उठने का और तीसरे दिन कुछ और। यही बहाने आपको कोई लक्ष्य हासिल ही नहीं करने देते।
दूसरों से तुलना: यदि खुद की तुलना दूसरों से करते रहेंगे तो सिर्फ अपना समय खराब करेंगे और कुछ नहीं। दूसरों ने वह मुकाम अपनी मेहनत से पाया है इसलिए दूसरों को अपना आदर्श बनाएं और उनकी तरक्की के अनुसार ही अपने मार्ग को प्रशस्त करेंगे।