
जयपुर। आगामी लोकसभा चुनाव की तैयारियों को लेकर कांग्रेस में हलचल तेज है। 17 और 18 जनवरी को दो दिन प्रदेश चुनाव समिति, स्क्रीनिंग और कोर कमेटी की बैठकों के बाद अब जिताऊ चेहरों की तलाश की कवायद शुरू हो गई है। लोकसभा सीटों के कार्डिनेटर्स और जिलों के प्रभारी जल्द ही अपने प्रभार वाले जिलों में जाकर संगठनात्मक बैठकों के जरिए जिताऊ चेहरों के बारे में फीडबैक लेंगे। बताया जाता है कि ब्लॉक स्तर पर भी दावदारों के बारे में कार्यकर्ताओं से वन टू वन संवाद करके फीडबैक लिया जाएगा। इसके अलावा अग्रिम संगठनों एनएसयूआई, युवा कांग्रेस, महिला और कांग्रेस सेवादल के कार्यकर्ताओं से भी रायशुमारी की जाएगी। साथ ही पूर्व मंत्रियों, पूर्व विधायकों और पूर्व सांसदों से चर्चा होगी।
15 फरवरी तक देनी है रायशुमारी रिपोर्ट
लोकसभा कॉर्डिनेटर्स और संगठन के जिला प्रभारियों को 15 फऱवरी तक रायशुमारी की रिपोर्ट तैयार कर कांग्रेस स्क्रीनिंग कमेटी को सौंपनी है। इसके बाद प्रत्याशियों के नामों पर मुहर लगेगी। बताया जाता है कि पार्टी इस बार मार्च माह में प्रत्याशियों की घोषणा कर सकती है।
इस बार हार का क्रम तोड़ना चाहती है कांग्रेस
इधर लगातार दो लोकसभा चुनावों में प्रदेश की सभी 25 सीटों पर हार का सामना करती आ रही प्रदेश कांग्रेस इस बार हार का क्रम तोड़ना चाहती है। इसी को ध्यान में रखकर लोकसभा चुनाव की तैयारियां अभी से ही तेज कर दी है। चर्चा ये भी है कि इस बार कई विधायकों को भी लोकसभा चुनाव में उतारा जा सकता है।
वीडियो देखेंः- PM Modi और Emmanuel Macron के जयपुर दौरे की तैयारी, रोड शो भी प्रस्तावित! | Rajasthan Patrika
Published on:
22 Jan 2024 09:43 pm
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
