
एक्सपर्ट्स बोले— मोबाइल टॉवर जरूरत और सुरक्षित भी
जयपुर। सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय के प्रादेशिक लोक सम्पर्क ब्यूरो की ओर से गुरुवार को 'मोबाइल टॉवर- जरूरी व सुरक्षित' विषय पर वेबिनार का आयोजन किया गया। पत्र सूचना कार्यालय की अपर महानिदेशक डॉ. प्रज्ञा पालीवाल गौड़ और रीजनल आउटरीच ब्यूरो की निदेशक ऋतु शुक्ला ने कहा कि वर्तमान में मोबाइल फोन शिक्षा से लेकर कर आर्थिक गतिविधियों, आम जरूरत की सेवाओं के लिए आवश्यक बन गया है। इसके लिए जरूरी है कि मोबाइल नेटवर्क बेहतर हो।
दूरसंचार विभाग के उप महानिदेशक सिद्वार्थ पोखरना ने मोबाइल टॉवर से स्वास्थ्य पर पड़ने वाले विपरीत प्रभाव के बारे में प्रचलित धारणाओं को दूर करने की जरूरत जताई। उन्होंने आश्वस्त किया कि मोबाइल कनेक्टिविटी इस समय सभी वर्गो की आवश्यकता है और यह भारत सरकार के डिजिटल इंडिया का एक प्रमुख लक्ष्य है।
दूरसंचार विभाग के निदेशक राकेश कुमार मीना ने मोबाइल टॉवर से बनने वाले हल्के स्तर की इलेक्ट्रो मैैगनेटिक फील्ड के बारे में जानकारी दी। उन्होंने कहा कि दूरसंचार विभाग टॉवर से निकलने वाली विकिरण की लगातार निगरानी करता है और इस पर नियंत्रण का कार्य भी करता है। वेबिनार में नेहरू युवा केन्द्र के वालंटियर्स, महिला एवं बाल विकास विभाग की स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं, शिक्षाविदों, युवाओं, महिलाओं तथा संचार कर्मी शामिल हुए।
Published on:
23 Sept 2021 11:55 pm
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
