21 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

राजस्थान में Eye Flu का कहर, अस्पतालों में दवाइयां खत्म, डॉक्टरों की छुट्टी पर भी लगी रोक

राजस्थान में तेजी से बढ़ रहे मामले, जयपुर सहित प्रदेश के कई जिलों में दवाइयों की कमी, मरीजों की संख्या में लगातार हो रही वृद्धि, बीकानेर में नेत्र रोग विभाग में प्रतिदिन औसतन 1100 मरीजों का पंजीकरण, डॉक्टरों के अवकाश पर लगी रोक

2 min read
Google source verification
Eye Flu

राजस्थान में Eye Flu का कहर, अस्पतालों में दवाइयां खत्म, डॉक्टरों की छुट्टी पर भी लगी रोक

जयपुर। राजस्थान में इस साल आई फ्लू का प्रकोप लगातार बढ़ता जा रहा है। अस्पतालों में मरीजों की कतार आउटडोर खुलने से पहले ही लगनी प्रारंभ हो जाती हैं। स्वास्थ्य केंद्रों पर हर दिन आंखों में लालीपन,चुभन और खुजली की समस्या लिए लोग पहुंच रहे हैं। जिसके चलते कई अस्पतालों में दवाइयों की भी कमी हो गई है।

आईफ्लू के बढ़ते संक्रमण के बीच एसएमएस, जयपुरिया समेत अन्य सरकारी अस्पताल, डिस्पेंसरियों के अलावा बाजार में इस संक्रमण से बचाव के लिए काम आने वाली दवाइयों का टोटा हो गया है। इन अस्पतालों में डॉक्टर जिन दवाइयों का परामर्श दे रहे हैं, वे ही यहां नहीं मिल रही हैं। मजबूरन मरीजों को अस्पताल से बाहर दूसरी वैकल्पिक दवाइयां लेनी पड़ रही हैं। सबसे ज्यादा परेशानी आईड्रोप को लेकर हो रही है।

बीकानेर में डॉक्टरों के अवकाश पर रोक
आई फ्लू के संक्रमण को देखते हुए बीकानेर के पीबीएम अस्पताल तथा जिला अस्पताल (सेटेलाइट) के नेत्र रोग विभाग के सभी चिकित्सकों के अवकाश पर रोक लगा दी गई है। मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य डॉ. गुंजन सोनी ने नेत्र रोग विभाग में मरीजों की भीड़ देखी, तो उन्होंने तत्काल नेत्र रोग चिकित्सकों के अवकाश पर प्रतिबंध लगाने के निर्देश दिए। इस समय नेत्र रोग विभाग में प्रतिदिन औसतन 1100 मरीजों का पंजीकरण हो रहा है। यहीं स्थिति जिला अस्पताल में भी देखने को मिल रही है।

एसएमएस में रोजाना 150 से 200 मरीज
दरअसल, इन दिनों घर-घर में आईफ्लू से ग्रस्त मरीज मिल रहे हैं। ये हर उम्र के लोगों को चपेट में ले रहा है। अस्पतालों की ओपीडी में 30-40 फीसदी मरीज आईफ्लू से पीडि़त आ रहे हैं। सवाई मानसिंह अस्पताल के चरक भवन, जयपुरिया अस्पताल, कांवटिया अस्पताल समेत अन्य सरकारी अस्पतालों में ऐसा ही हाल देखा जा रहा है। एसएमएस अस्पताल के नेत्ररोग विशेषज्ञों का कहना है कि आईफ्लू के रोजाना 150 से 200 मरीज पहुंच रहे हैं इसलिए ड्रोप की कमी आ गई है। डिमांड भेज दी है। जल्दी समाधान हो जाएगा।

ठीक होने में लग रहे पांच से सात दिन
चिकित्सकों ने बताया कि आईफ्लू से ठीक होने में सामान्यत: पांच से सात दिन का समय लग रहा है। कुछ मरीज दो से तीन दिन में ही ठीक हो रहे हैं। ऐसे में सावधानी बरतने की जरूरत है। खासतौर पर बिना चिकित्सकीय परामर्श के कोई भी दवा नहीं लें।


बड़ी खबरें

View All

जयपुर

राजस्थान न्यूज़

ट्रेंडिंग