16 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

सावधान: तेजी से फेल रहा है आई फ्लू। देखें तस्वीरें।

जयपुर में इन दिनों आई फ्लू तेजी से अपने पैर पसार रहा है। राजस्थान के सबसे बड़े अस्पतालों में से एक एसएमएस अस्पताल के चरक भवन के पहली मंजिल पर स्थित आखों के डिपार्टमेंट में इन दिनों आई फ्लू के केसों की भरमार आई हुई है। लंबी कतारें और भीड़ भाड़ से लोग परेशान हो रहे है। दिखें तस्वीरें। सभी फोटोज अनुग्रह सोलोमन।

2 min read
Google source verification
eye flu in jaipur

चरक भवन के पहली मंजिल पर स्थित आखों कर डिपार्टमेंट में दिखाने के लिए बनने वाली पर्ची के लिए लाइन लगी रहती है। फोटो अनुग्रह सोलोमन।

eye flu in jaipur

सुबह आठ बजे से लाइन लगाना शुरू होती है जो दिन में लगभग 2 बजे ओपीडी बंद होने तक लगी ही रहती है। फोटो अनुग्रह सोलोमन।

eye flu in jaipur

डॉक्टरों के चैंबर पर भी लाइन लगी ही रहती है। लोगो डॉक्टरों को दिखाने को आतुर रहते है। फोटो अनुग्रह सोलोमन।

eye flu in jaipur

कभी कभी तो 2 से 3 घंटे को।लंबी कतार का सामना करना पड़ता है। जिसके चलते मरीज को काफी दिक्कत होती है। फोटो अनुग्रह सोलोमन।