
फेसबुक ने जारी किया क्लीयर history button
जयपुर. फेसबुक अपने यूजर्स के लिए लगातार नए फीचर्स लाने की कोशिश करता रहता है। यही वजह है कि फेसबुक के प्रति लोगों की दीवानगी लगातार बढ़ती जा रही है। अब फेसबुक यूजर्स के लिए एक और खास फीचर लेकर आया है, जिसका नाम क्लीयर हिस्ट्री है। आपको बता दें कि दो साल पहले फेसबुक इस संबंध में सूचना दे चुका था। अब यूजर्स की प्राइवेसी को लेकर फेसबुक की ओर से ये बड़ा ऐलान भी कर दिया गया है । कंपनी ने कहा था कि यूजर्स को ब्राउजिंग हिस्ट्री डिलीट करने का बटन दिया जाएगा। अब भी आप ऐसा कर सकते हैं, लेकिन इसके लिए आपको एक प्रोसेस फॉलो करना होता है। अब दो साल के बाद कंपनी ये फीचर जारी कर रही है अब फेसबुक यूजर्स के लिए ऑफ द एक्टिविटी ऑप्शन दिया जा रहा है, हालांकि कुछ देशों के कुछ यूजर्स को ये फीचर पहले ही दिया जा चुका है, लेकिन भारत में अब यूजर्स इसका इस्तेमाल कर सकते हैं। एक्सपट्र्स का कहना है कि अगर आप फेसबुक यूज करते हैं तो ये फीचर आपके लिए फायेमंद साबित होगा, क्योंकि इसे यूज करके आप टार्गेटेड विज्ञापनों से कुछ हद तक निजात पा सकते हैं। फेसबुक के इस फीचर को यूज करना काफी आसान है। फेसबुक के मोबाइल एप में जा कर सेटिंग्स में जाएं, यहां आपको लिस्ट मिलेगी, इस लिस्ट में अकाउंट सेटिंग्स, सिक्योरिटी, प्राइवेसी और योर फेसबुक इनफॉर्मेशन की कैटेगिरी है। योर फेसबुक इंफॉर्मेशन के अंदर आपको ऑफ फेसबुक एक्टिविटी का ऑप्शन दिखेगा, इसे टैब करना होगा।
Published on:
02 Feb 2020 10:29 pm
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
