Fact Check: इंदौर का नहीं, श्रीलंका के मुम्ब्रा का है पुलिस लाठीचार्ज का वीडियो
जयपुरPublished: Apr 09, 2020 07:55:19 pm
इंदौर पुलिस द्वारा डॉक्टरों के हमलावरों की पिटाई का दावा, दावा- पुलिस ने हमलावरों की लाठियों से की पिटाई, सोशल मीडिया पर यूजर्स कर रहे पोस्ट शेयर, सच : यह वीडियो इंदौर का नहीं, श्रीलंका के कौसा का है, जानें इस वायरल पोस्ट की पूरी सच्चाई


Fact Check: इंदौर का नहीं, श्रीलंका के मुम्ब्रा का है पुलिस लाठीचार्ज का वीडियो
सोशल मीडिया पर किसी फोटो और वीडियो के साथ छेड़छाड़ कर उसे वायरल किया जाता रहता है। वहीं किसी पुरानी फोटो और वीडियो को नया बताकर भी उसे शेयर किया जाता है। कई बार सच्चाई कोसों दूर होती है, लेकिन सोशल मीडिया पर लोग बिना सच जाने उसे वायरल करते रहते हैं।