20 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

फैक्ट चैक : योगी आदित्यनाथ की पत्नी और बेटी होने की पोस्ट वायरल

योगी आदित्यनाथ की पत्नी और बेटी होने का दावा, योगी की पत्नी और बेटी के दान देने का दावा, सोशल मीडिया पर यूजर्स कर रहे पोस्ट शेयर, सच : वायरल पोस्ट में उत्तराखंड के सीएम की पत्नी-बेटी के हैं नाम, जानें इस वायरल पोस्ट की पूरी सच्चाई  

3 min read
Google source verification
फैक्ट चैक : योगी आदित्यनाथ की पत्नी और बेटी होने की पोस्ट वायरल

फैक्ट चैक : योगी आदित्यनाथ की पत्नी और बेटी होने की पोस्ट वायरल

सोशल मीडिया पर किसी फोटो और वीडियो के साथ छेड़छाड़ कर उसे वायरल किया जाता रहता है। वहीं किसी पुरानी फोटो और वीडियो को नया बताकर भी उसे शेयर किया जाता है। कई बार सच्चाई कोसों दूर होती है, लेकिन सोशल मीडिया पर लोग बिना सच जाने उसे वायरल करते रहते हैं। सोशल मीडिया पर एक न्यूज बुलेटिन का स्क्रीनशॉट जोर-शोर से शेयर किया जा रहा है। वायरल पोस्ट में ब्रेकिंग न्यूज के नीचे खबर है 'सी.एम. की बेटी कृति रावत ने 50 हजार का चेक राहत कोष में दिया।" वहीं टिकर वाली जगह पर लिखा हुआ है "सीएम योगी की पत्नी सुनीता रावत ने 1 लाख रुपए दिए।

राजस्थान पत्रिका की फैक्ट चैक टीम ने इस दावे की जांच की तो पता चला कि यह दावा गलत है। इस पोस्ट की पड़ताल की तो सच्चाई कुछ और ही सामने आई। सोशल मीडिया पर जो स्क्रीनशॉट वायरल हो रहा है, उसमें दी गई खबर उत्तराखंड के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत से जुड़ी हुई है और इसका उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से कोई लेना देना नहीं है।

यह हो रहा वायरल
सोशल मीडिया पर एक तस्वीर में दिख रही न्यूज बुलेटिन का स्क्रीनशॉट ए.पी.एन न्यूज का है। उसमें टीवी स्क्रीन पर लिखा है सीएम की बेटी कृति रावत ने 50 हजार का चेक राहत कोष में दिया। वहीं नीचे बे्रकिंग न्यूज वाली पट्टी पर लिखा है कि सीएम योगी की पत्नी सुनीता रावत ने 1 लाख रुपए दिए। फेसबुक और ट्विटर पर मुख्यमंत्री आदित्यनाथ योगी की पत्नी और बेटी होने के दावे के साथ कई पोस्ट वायरल हो रही है।

जांच
राजस्थान पत्रिका की फैक्ट चैक टीम ने इस दावे की जांच शुरू की। सोशल मीडिया पर कई न्यूज चैनल के लोगो के साथ फर्जी खबरें वायरल हो रही हैं। इन ब्लूपर से जोड़कर अब काफी फर्जी पोस्ट्स सोशल मीडिया पर शेयर किए जा रहे हैं। सोशल मीडिया पर वायरल किसी पोस्ट में कैप्शन लिखा है "योगी जी की पत्नी और बेटी भी है" तो किसी ने लिखा है "ओ मेरी गैया जे का देख लियो"। इसके लिए पहले हमने सीएम आदित्यनाथ योगी (Uttar Pradesh Chief Minister Yogi Adityanath) की शादी के बारे में इंटरनेट पर जांच की तो पता चला कि योगी आदित्यनाथ शादीशुदा नहीं हैं एवं उन्होंने 22 वर्ष की उम्र में घर छोड़ संन्यास ले लिया था। हमें अपनी खोज में ऐसी कोई भी मीडिया रिपोर्ट या डाक्यूमेंट्स नहीं मिलें, जिसमें योगी आदित्यनाथ की पत्नी या बेटियों का जिक्र हो।

उत्तराखंड के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह की बेटी-पत्नी के हैं नाम
इसके बाद हमने कृति रावत के नाम से खोज की और फेसबुक पर त्रिवेंद्र सिंह रावत की एक पोस्ट मिली, जिसमें उनकी दोनों बेटियों के साथ एक तस्वीर थी। कृति रावत उनकी बड़ी बेटी है। वायरल पोस्ट में फर्जी तरह से इन्हें योगी आदित्यनाथ की बेटी बताया गया है। इसके बाद हमनें "सुनीता रावत" के नाम से सर्च किया। यह नाम भी वायरल पोस्ट में शेयर किए गए स्क्रीनशॉट में है। हमें एक एजेंसी का एक ट्वीट मिला, जिससे सारा मामला साफ हो गया। ट्वीट में लिखा है कि "उत्तराखंड के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने अपनी पांच महीने की तनख्वाह मुख्यमंत्री राहत कोष में देने का निर्णय लिया है। मुख्यमंत्री की पत्नी सुनीता रावत ने एक लाख और दो बेटियों ने 52 हजार रुपए इस कोष में दान दिए। मुख्यमंत्री कार्यालय" इसी खबर के बारे में न्यूज सर्च में एक लेख भी हमें मिला। इस लेख में भी यही जानकारी दी गई है कि कैसे मुख्यमंत्री का पूरा परिवार इस विपदा की घड़ी में सहायतार्थ अपना योगदान दे रहा है।
आखिर में जांच में पता चला कि उत्तराखंड के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने अपनी पांच महीनों की तनख्वाह, उनकी पत्नी सुनीता रावत ने एक लाख रुपए और उनकी दोनों बेटियों ने करीब 52 हजार रुपए का योगदान चीफ मिनिस्टर रिलीफ फंड में दिया है। वॉयरल पोस्ट में शेयर किया गया स्क्रीनशॉट एक ब्लूपर (गलती) हो सकता है।

सच
राजस्थान पत्रिका की फैक्ट चैक टीम ने इस दावे की जांच शुरू की। हमने पाया कि सोशल मीडिया पर जो टीवी न्यूज चैनल का स्क्रीनशॉट वायरल हो रहा है, उसमें कृति रावत और सुनीता रावत का संबंध उत्तराखंड के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत से है। त्रिवेंद्र सिंह रावत की पत्नी सुनीता रावत हैं और उनकी बेटी का नाम कृति रावत है। त्रिवेंद्र सिंह ने पांच महीनों की तनख्वाह, उनकी पत्नी सुनीता रावत ने एक लाख रुपए और उनकी दोनों बेटियों ने करीब 52 हजार रुपए का योगदान चीफ मिनिस्टर रिलीफ फंड में दिया है। वॉयरल पोस्ट में शेयर किया गया स्क्रीनशॉट एक ब्लूपर (गलती) हो सकता है।