21 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

87 और 69 फीसदी अंक आने के बाद भी कर दिया फेल

स्कूल पर फेल करने का आरोपडीईओ कार्यालय में शिकायत

less than 1 minute read
Google source verification

जयपुर

image

Rakhi Hajela

Jul 28, 2021

87 और 69 फीसदी अंक आने के बाद भी कर दिया फेल

87 और 69 फीसदी अंक आने के बाद भी कर दिया फेल


जयपुर। राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (Rajasthan Board of Secondary Education) की ओर से जहां 12 वीं में विद्यार्थियों को सर्वाधिक अंक दिए गए। इसी बीच दो छात्राओं को फेल करने का ममाला सामने आया है। अभिभावकों ने फीस विवाद के चलते स्कूल पर फेल कराने का आरोप लगाया है। इस संबंध में जिला शिक्षा अधिकारी (District Education Officer) को शिकायत की है। डीईओ ने जांच के निर्देश दिए हैं।
जिला शिक्षा अधिकारी को दी गई शिकायत में छात्रा कोमल शर्मा ने बताया कि वह और बहन पलक शर्मा कालवाड़ रोड स्थित एक निजी स्कूल में 12 वीं कक्षा में पढ़ाई कर रही है। इस बार सरकार ने 12वीं का रिजल्ट 10वीं के परिणाम के आधार पर तैयार किया है। 10वीं में उसके 87 प्रतिशत और बहन पलक के 69 प्रतिशत अंक आए। हाल ही जारी हुए 12वीं के परिणाम में दोनों को फेल कर दिया। स्कूल पर आरोप लगाया गया है कि प्रायोगिक परीक्षा देने के दौरान स्कूल प्रशासन ने बाहर कर दिया। फीस जमा नहीं होने के कारण प्रायोगिक परीक्षा नहीं ली गई। इसके चलते प्रायोगिक परीक्षाओं के नंबर नहीं भेजे गए।