
अ क्सर गलतियां होने पर हमें असफलताओं का सामना करना पड़ता है। महत्वपूर्ण बात यह है कि हमें इन गलतियों से सीख लेनी चाहिए और प्रयास करना चाहिए कि ये भविष्य में न हों। इसके लिए आपको इन चार चीजों पर फोकस करना चाहिए।
आगे बढ़ जाएं: असफलता ऐसी चीज है जिसका सामना हर किसी को कभी न कभी करना ही पड़ता है। यह हमारे पेशेवर या व्यक्तिगत जीवन में पेश आ सकती है। ऐसे में निराशा होना आम बात है लेकिन आपको इसे कुछ समय तक ही दिमाग में रखना है और फिर आगे बढ़ जाना है।
खुद से करें सवाल: किसी दूसरे को अपनी विफलता का कारण बनाना आसान है। ऐसा न करते हुए अपने आप से पूछें कि असफल क्यों हुए और आखिर क्या कमी थी? अपनी गलतियों के प्रति गंभीर रहें और कमियों को दूर करने का प्रयास करें।
गलतियां न हों दोबारा : हर असफलता आपको कुछ न कुछ सिखाती है। इसमें सीखने के लिए हमेशा बहुत कुछ होता है, लेकिन केवल तभी जब आप सीखना चाहें। असफलता को सीखने के अवसर के रूप में लें और अपनी कमजोरियों को पहचानें। ध्यान रहे कि पूर्व की गलतियां दोबारा न हों।
स्वीकार करें: इसका मुकाबला करने का पहला कदम इस तथ्य को स्वीकार करना है कि आप असफल हुए हैं। इस दौरान आप दुखी हो सकते हैं लेकिन एक समय के बाद यह देखें कि आखिर किन कारणों से ऐसा हुआ।
Published on:
07 Feb 2021 11:01 am
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
