नकली नोट जांचने के मामले में आम आदमी तो धोखा खा सकता है, लेकिन बैंक अधिकारियों की नजर फिसलने की बात समझ से परे है। क्योंकि सरकार ने उन्हें नोट जांचने के लिए मशीनें तक दे रखी हैं। इसका खामियाजा सरकारी खजाने को भुगतना पड़ रहा है और साथ ही मुकदमों के बोझ तले दबी पुलिस के खातों में और मुकदमे जुड़ रहे हैं।