
जिला स्पेशल टीम (डीएसटी) जयपुर उत्तर ने आमेर में कार्रवाई करते हुए नकली सोने की ईट बेचने वाले को पकड़ा हैं। पुलिस ने उसके कब्जे से तीन नकली सोने की ईट बरामद की हैं।
डीसीपी (उत्तर) परिस देशमुख ने बताया कि जयपुर शहर में बढ़ते धोखाधड़ी के मामलों में शिकंजा कसने के लिए एडिशनल डीसीपी सुमित गुप्ता,एसीपी सौरभ तिवाड़ी के नेतृत्व में टीम गठित की। पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि चंदवाजी के पास रहने वाला राजू नाम का व्यक्ति असली सोने की ईट बताकर नकली सोने की ईट बेचने का काम काफी समय से कर रहा हैं। और राजू कांकरेल गांव के पास शमशान के आस-पास तीन नकली सोने की ईट किसी व्यक्ति को बेचने के लिए लेकर आ रहा हैं। इस पर पुलिस ने मुखबिर के बताए स्थान पर नाकाबंदी कर
दी। इसी दौरान राजू नामका व्यक्ति नकली सोने की ईटों का सौदा करने के लिए आया तो पुलिस टीम ने घेराबंदी कर उसे दबोच लिया। पुलिस ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी राजेश कुमार मीणा उर्फ राजू (27) पुत्र कैलाश चंद गांव सालडवास चंदवाजी जयपुर ग्रामीण को पकड़ा हैं। पुलिस ने उसके कब्जे से तीन सोने की ईट और तीन सोने जैसे टुकड़े और एक बाइक जब्त की हैं। टीम ने आमेर थानाधिकारी को मौके पर बुलाकर आरोपी और उससे बरामद तीन नकली सोने की ईट और तीन अन्य सोने के टुकड़े सुपुर्द कर लिया। आमेर थाना पुलिस अब आरोपियों से पूछताछ कर अन्य वारदातों के बारे में जानकारी जुटाएगी। इस पूरे मामले में कांस्टेबल कानाराम की अहम भूमिका रही हैं।
Updated on:
02 Jun 2021 05:54 pm
Published on:
02 Jun 2021 05:31 pm
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
