6 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

catch_icon

प्लस

epaper_icon

ई-पेपर

profile_icon

प्रोफाइल

जयपुर के इन इलाको में नकली सरस देशी घी की सप्लाई, बड़ी संख्या में खा रहे है लोग, पकड़े गए आरोपी ने किए ये खुलासे

डेयरी टीम के साथ मौके पर पकड़े गए सरस घी के डिब्बों की जांच करने पर एवं डेयरी के रिकॉर्ड से मिलान करने पर घी नकली पाया गया।

2 min read
Google source verification

जयपुर। राजधानी जयपुर में नकली सरस घी बिक रहा है। ऐसा पहली बार नहीं हुआ है। पहले भी ऐसे मामले पकड़े गए है। इस बार मामला मालवीय नगर का है। जहां खाद्य सुरक्षा विभाग की टीम ने दुकान से नकली घी पकड़ा है। सरस डेयरी की ओर से इस मामले में आरोपी दुकानदार के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया गया है। वहीं खाद्य सुरक्षा विभाग की टीम ने सैंपल लेकर जांच के लिए भेजे है। वहीं मालवीय नगर व आस पास के इलाको में नकली देशी घी की सप्लाई होना सामने आ रहा है।

जवाहर सर्किल थानाधिकारी मदन कड़वासरा ने बताया कि आरोपी दुकानदार के खिलाफ सरस डेयरी की ओर से मुकदमा दर्ज कराया गया है। पुलिस की ओर से नकली घी के मामले में जांच की जा रही है। वहीं असली गुनहगार कौन है, जो जयपुर में नकली सरस घी सप्लाई कर रहा है। इस बारे में जयपुर सरस डेयरी प्रशासन को मालूम नहीं है। यह सवाल खड़े कर रहा है। क्योंकि पहले भी ऐसे मामले सामने आए है।

सीएमएचओ जयपुर द्वितीय डॉक्टर हंसराज भदालिया ने बताया कि जयपुर डेयरी से मालवीय नगर में नकली सरस घी बेचे जाने की सूचना पर टीम को भेजा गया। मौके पर पार्वती किराना स्टोर के प्रोपराइटर दिलीप कुमार से पूछताछ करने पर उसने बताया कि एक टेम्पो वाला घी सप्लाई करने आता है, उससे बिना बिल के सरस घी खरीदता है।

खाद्य सुरक्षा अधिकारियों द्वारा डेयरी टीम के साथ मौके पर पकड़े गए सरस घी के डिब्बों की जांच करने पर एवं डेयरी के रिकॉर्ड से मिलान करने पर घी नकली पाया गया। दुकान पर एक लीटर के 10 पैकेट और आधा लीटर के 5 पैकेट बेचने के लिए रखे थे। दुकानदार ने बताया कि वह डिमांड के अनुसार 1-2 कार्टून लेता है।

दुकानदार ने सप्लाई करने वाले व्यक्ति को मोबाइल पर एक कार्टन घी लेकर आने के लिए कहा। परन्तु वह नहीं आया और बहाने बनाता रहा। डेयरी प्रतिनिधि गजेन्द्रसिंह ने पुलिस थाना जवाहर सर्किल में पार्वती किराना स्टोर के प्रोपराइटर दिलीप कुमार के विरुद्ध नकली सरस घी बेचे जाने की एफ आई आर दी। टीम में खाद्य सुरक्षा अधिकारी सुशील चोटवानी, विनोद थारवान एवं राजेश नागर शामिल रहे।