
राजस्थान में पिछले कुछ वर्षों से फर्जी व्यापारी गैंग सक्रिय हो रही है। इस फर्जी गैंग के कारण बड़े पैमाने पर उद्योग तथा व्यापारिक संस्थान बंद हो रहे हैं और राजस्व एवं रोजगार का भी नुकसान हो रहा है। यह माफिया ठगी के लिए सरकारी संपत्तियों का भी उपयोग कर रहे हैं। इस ठगी के कारण कई व्यापारी अपने बैंक का कर्जा चुकाने में भी असमर्थ हो गए हैं। इस समस्या को लेकर राजस्थान खाद्य पदार्थ व्यापार संघ का प्रतिनिधिमण्डल, चेयरमेन बाबूलाल गुप्ता की अध्यक्षता में डीजीपी उमेश मिश्रा से मिला।
गैंग बनाकर करते है ठगी
इन धोखाधड़ी के मामलों को मुख्यमंत्री की अध्यक्षता में आयोजित कर परामर्शदात्री समिति की बैठक में भी उठाया गया था। मुख्यमंत्री ने संज्ञान लेते हुए मामला डीजीपी को भेज दिया। संघ ने डीजीपी से मुलाकात कर पत्र और जिन फर्जी व्यापारियों द्वारा गैंग बनाकर ठगी की गई है उनकी लिस्ट दी है। डीजीपी ने एडीजीपी क्राइम को मामलों की जांच करने के निर्देश दिए है और प्रतिनिधिमण्डल को आश्वस्त किया है कि शीघ्र इन फर्जी व्यापारी गैंग एवं व्यापारियों को ठगी करने पर वालों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।
Published on:
28 Apr 2023 03:36 pm

बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
