
जयपुर। सीएम अशोक गहलोत ने कहा है कि मुंबई में फेक वैक्सीनेशन ड्राइव चलाने की खबरें चिंताजनक हैं। गहलोत ने शनिवार को एक बयान में कहा कि पहले कई जगहों से नकली रेमडिसिविर इंजेक्शन लगाने की खबरें आईं थीं। ऐसे गिरोह लोगों की जान से खिलवाड़ कर रहे हैं। गहलोत ने केन्द्र सरकार से मांग की है कि उसे अविलंब अध्यादेश लाकर ऐसे अपराधियों को आजीवन कारावास का प्रावधान करना चाहिए
गहलोत ने कहा कि केन्द्र सरकार यह सुनिश्चित करे कि कोई निजी अस्पताल भी वैक्सीन खरीदे तो सरकार के जरिए खरीदे जिससे विश्वसनीयता बनी रहे। एम्स के पूर्व निदेश डॉ. एमसी मिश्रा की भी राय है कि वैक्सीन अधिकृत जगह से ही लगवाएं। गहलोत ने अपील की है कि सभी सतर्क रहें और जल्दी के चक्कर में अनाधिकृत जगह से वैक्सीन ना लगवाएं। गौरतलब है कि मुंबई में एक सोसायटी में फर्जी फेक वैक्सीनेशन ड्राइव कर दिया गया था। यह मामला सामने आते ही हड़कंप मचा हुआ है।
Published on:
19 Jun 2021 04:32 pm
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
