सरावगी मोहल्ला निवासी ललित कुमार अग्रवाल (51), स्नेहलता अग्रवाल (44), गोपाल जी मोहल्ला निवासी राधेश्याम गर्ग (62) व सुशीला गर्ग (58) गत 22 जून को बद्रीनाथ के लिए रवाना हुए थे। 25 जून की सुबह पांच बजे मंगला आरती में भाग लिया। आरती के बाद वह दर्शन करके वापस सुबह आठ बजे रवाना हो गए।