1 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

अनूठे नाम के हनुमान मंदिर, यहां पूरी होती हैं मनोकामनाएं

दिनोंदिन बढ़ रहा भक्तों का कारवां, हमेशा रहती आवाजाही

less than 1 minute read
Google source verification
अनूठे नाम के हनुमान मंदिर, यहां पूरी होती हैं मनोकामनाएं

अनूठे नाम के हनुमान मंदिर, यहां पूरी होती हैं मनोकामनाएं

जयपुर। जयपुर में शहर के कोने-कोने में संकटमोचक का वास है। अलग-अलग मंदिरों की महिमा खास होने के साथ ही अलग-अलग नाम भी विख्यात है। शहरवासियों का कहना है अलग-अलग मनोकामना के साथ ही दुख की घड़ी में यही हनुमानजी उनकी सहायता करते हैं।

पेट्रोल-डीजल के बजाय आस्था के लिए ज्यादा रूकते भक्त
बिड़ला मंदिर स्थित पंचमुखी हनुमान, दिल्ली रोड पंचमुखी हनुमान जी, गलता गेट गीतागायत्री स्थित पंचमुखी हनुमान जी, चांदी की टकसाल स्थित काले हनुमान जी, पापड़ के हनुमान जी, घाट के बालाजी, ढहर के बालाजी, आगरारोड 52 फीट हनुमान जी, जगतपुरा मुख्य बाजार स्थित टीबा वाले हनुमान जी मंदिर सहित अन्य मंदिर खास हैं।

जयपुर की सबसे व्यस्त सड़क में से एक अजमेर रोड पर एक पेट्रोल पंप ऐसा है जहां लोग पेट्रोल-डीजल लेने की बजाए आस्था के लिए अधिक रुकते हैं। अजमेर पुलिया के पास में एक छोटा हनुमानजी का मंदिर पूरे जयपुर में पेट्रोल पंप वाले बालाजी के नाम से पूरे जयपुर में विख्यात है। जयलाल मुंशी के रास्ते भीत के बालाजी, जुगल जोडी हनुमान मंदिर सूरजपोल, नाहरगढ हटीले हनुमान मंदिर, सांगानेरी गेट स्थित पूर्वमुखी-पश्चिमी मुखी हनुमान जी मंदिर खास हैं।