16 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

राजस्थान के इस मंदिर में आप कर सकते हैं भगवान विष्णु के 24 अवतारों के दर्शन, बावड़ी में से निकली प्रतिमा

250 साल पुराने इस मंदिर में विराजमान हैं 24 अवतार, बावड़ी में से निकली प्रतिमा

2 min read
Google source verification

जयपुर

image

Vijay ram

Dec 22, 2017

jaipur temples images, rajasthan hindi news, famous temple of rajasthan, famous temple of lord vishnu in rajasthan, kalyanji temple jaipur, Temples of Rajasthan, diggi kalyan ji jaipur

निशि, जयपुर . राजस्थान किले—महलों का राज्य कहा जाता है। यहां भरपूर संपदा और मॉनूमेंटस हैं। साथ ही यह प्रदेश ऐतिहासिक मंदिरों व उनमें मौजूद प्रतिमाओं के लिए भी प्रसिद्ध है। आज हम आपको बता रहे हैं एक ऐसे मंदिर के बारे में जो करीब 250 साल पहले बना और श्री हरि के 24 अवतार एक साथ स्थापित किए गए।

यह मंदिर राजधानी में कल्याण जी के रास्ते में स्थित है। वैसे तो शहरवासी रोजाना पूजन करने आते ही हैं, लेकिन राजस्थानभर के श्रद्धालु भी खास वजह से आते हैं। इस मंदिर की अत्यधिक मान्यता इसलिए है कि भगवान विष्णु के यहां श्रीकृष्ण समेत 22 नहीं बल्कि 24 अवतारों के रूप विराजमान हैं। यानी, कलयुग के अंत में होने वाला भगवान कल्कि का अवतरण भी यहां प्रतिमा के रूप में पूजा जाता है।

बावड़ी से उभर कर आई प्रतिमा
पत्रिका जर्नलिस्ट को मंदिर प्रबंधक ने बताया कि प्रतिमा एक बावड़ी से आई। दरअसल जयपुर—दौसा में आज भी कई बावड़ी सैकड़ों से मौजूद हैं। ये ऐसी इमारते होती हैं जो गहराई में अनाप भी सकती हैं। ये किले जैसी प्रतीत होती हैं। मान्यता है कि मंदिर में मौजूद ये प्रतिमा एक साक्षात मूर्ति है। जब इसे स्थापित करने को ले जाया जा रहा था तो ये कल्याण जी के रास्ते में रुक गई। आगे नहीं ले जाया जा सका। फिर कल्याण जी के रास्ते में ही विराज मान किया गया और नाम भी श्री कल्याण जी रखा गया।

ये भी पढ़िए: विदेशी पर्यटकों पर भी चढ़ा जयपुर के इस खूबसूरत महल का खुमार, इस बीच सवा 2 लाख आए देखने

आखातीज और चेत्र की पूर्णिमा को होते है पूरे दर्शन
आखातीज के दिन मूर्ति को पूरे चन्दन से सजाया जाता है। उसी दिन 24 अवतार के दर्शन होते है साथ ही चेत्र की पूर्णिमा को दूध से अभिषेक किया जाता है।और नये वस्त्र धारण किये जाते हैं। इस पर्व पर सवाईमाधोपुर, करौली, अजमेर तक के भक्त पहुंचते हैं।

Video: नेता ने कहा— 'लिसिन टू मी, 2 मिनट में चमड़ी उधेड़ दूंगा', और फिर मच गया पूरे सियासी गलियारे में हडकंप