
बीयर बांटता सचिन सिंह (फोटो: सोशल मीडिया)
Youtuber Sachin Singh Viral Liquor Video: राजस्थान के झुंझुनूं निवासी सचिन सिंह उर्फ यूट्यूबर लप्पू सचिन का एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हुआ जिसमें वह निर्जला एकादशी पर खुलेआम सड़कों पर शराब बांटते नजर आ रहे हैं। मिलियन्स फॉलोवर वाले यूट्यूबर का वीडियो वायरल होते ही जयपुर पुलिस ने भी इसका पार्ट-2 वीडियो जारी किया जो सोशल मीडिया पर ट्रेंड करने लगा।
दरअसल वीडियो वायरल होते ही पुलिस एक्शन में आई और यूट्यूबर समेत सात आरोपियों को गिरफ्तार कर माफी मांगते हुए एक वीडियो बनवाकर सोशल मीडिया पर पोस्ट करवाया। इसके बाद पुलिस ने इस वीडियो को बनाने का कारण भी बताया।
पुलिस ने बताया कि वीडियो सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर फॉलोअर्स बढ़ाने के इरादे से बनाया गया था। उनका धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने का कोई इरादा नहीं था। इसके बाद उन्होंने माफी भी मांगी और कहा कि 'उन्हें नहीं पता था कि उनका वीडियो अपराध बन जाएगा। ऐसे में उन्होंने सिर्फ फॉलोअर्स बढ़ाने के लिए यह काम किया।' हालांकि पुलिस ने सातों आरोपियों पर धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने जैसी धाराओं के तहत मामला दर्ज कर उन्हें गिरफ्तार किया और वीडियो में इस्तेमाल की गई स्कॉर्पियो गाड़ी को भी जब्त कर लिया।
मामला सामने आते ही पुलिस ने कार्रवाई की और आरोपी की पहचान यूट्यूबर सचिन सिंह उर्फ लप्पू सचिन के रूप में हुई। उसे पूछताछ के लिए हिरासत में लिया गया और उसके बयानों के आधार पर वीडियो बनाने में शामिल छह अन्य लोगों को भी गिरफ्तार किया गया। उनकी पहचान प्रदीप कड़वासरा, विकास वर्मा, अभिषेक निर्मल, सुनील कुमार, आदित्य महरिया और अंकित के रूप में हुई जो सीकर, चूरू और झुंझुनूं जिले के निवासी हैं। ये लोग जयपुर में किराए से रहते हैं। पुलिस ने धार्मिक भावनाओं को आहत करने वाले इस वीडियो को सभी सोशल मीडिया प्लेटफार्म से डिलीट करवाया।
लप्पू सचिन का असली नाम सचिन सिंह है, जो झुंझुनूं का रहने वाला है। उसने सोशल मीडिया पर 'लप्पू सचिन' नाम से अकाउंट बना रखा है। इस यूट्यूबर का विवादों से पुराना नाता रहा है। एक बार पहले भी एक इन्फ्लुएंसर का एक्सपोज़ वीडियो अपलोड करने और जयपुर के WTP पर पुनीत सुपरस्टार के वीडियो से चर्चा में आया था।
Published on:
11 Jun 2025 03:04 pm
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
