
'तारा' देखने 'धूप' में खड़े रहे फैंस, डायलॉग्स से गूंजा सिनेमाहॉल
'गदर 2' देखने की अपील
लंबे इंतजार के बाद चार्टर्ड प्लेन से जयपुर एयरपोर्ट और फिर राजमंदिर सिनेमाहॉल पहुंचे सनी ने फैंस से 11 अगस्त को रिलीज हो रही 'गदर 2: द कथा कंटीन्यूज' को देखने और उसे भी 'गदर' जितना प्यार देने की अपील की। 'गदर' के प्रीमियर के लिए अंदर पहुंचने पर उन्होंने कहा, 'मुझे पूरा यकीन है कि आप लोग 'गदर 2' जरूर देखेंगे। आप लोग मेरी इस फिल्म को देखेंगे न? मुझे यकीन है कि आपको यह फिल्म भी जरूर पसंद आएगी।' एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि इस फिल्म में भी उन्होंने अपने स्टंट खुद किए हैं। इसके बाद फैंस ने हिंदुस्तान जिंदाबाद के नारे लगाने शुरू कर दिए। निर्माताओं ने इस बार नई पीढ़ी को ध्यान में रखते हुए अधिक प्रासंगिक बनाने के लिए तकनीकी बदलाव भी किए हैं। 'गदर: एक प्रेम कथा' 9 जून को पूरे देश में दोबारा रिलीज हुई है।
सनी के जाते ही मची अफरा-तफरी
अपने पसंदीदा सुपरस्टार को देखने के लिए फैंस की उत्सुकता इतनी थी कि लोग मंच के पास एकत्र हो गए। सनी की एक फोटो, वीडियो और सेल्फी लेने के लिए फैंस भीड़ में मौके ढूंढते रहे। इस बीच मीडियाकर्मियों को कुर्सी पर खड़े होकर फोटो-वीडियो लेनी पड़ी। इस अफरा-तफरी में प्रतापनगर से आए अजीत चौधरी को चोट भी गल गई। वह सनी को मातारानी की एक तस्वीर भेंट करना चाहते थे। मंच से सनी जैसे ही लौटने लगे, अजीत को सुरक्षाकर्मियों ने पीछे हटा दिया, तस्वीर पर लगे कांच के टूटने से उनके हाथ में चोट आ गई। फिल्म के संवाद आज भी दर्शकों के बीच गूंजते है और प्रेमए बलिदान और देशभक्ति की इस महाकाव्य गाथा को दर्शक बार बार देखना चाहते हैं। अनिल शर्मा निर्देशित 'गदर: एक प्रेम कथा' आज 9 जून को ही देश भर के सिनेमाघरों में रिलीज हो रही है।
Published on:
10 Jun 2023 12:49 am
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
