
जयपुर। दिल्ली बोर्डर पर जारी किसान आंदोलन का सब्जियों के भावों पर कोई असर नजर नहीं आ रहा है। आलू-प्याज मंडी के अध्यक्ष शिव शंकर शर्मा की मानें तो पंजाब और हरियाणा से भी नए आलू की आवक में कहीं कोई बाधा नहीं है। इस मौसम में आलू के सामान्यता 35 ट्रक आते थे तो आज भी करीब 40 ट्रक रोज आ रहे हैं। आपूर्ति का कहीं कोई संकट नहीं है।
वहीं सब्ज़ी थोक विक्रेता संघ के अध्यक्ष राहुल तंवर ने बताया की हरियाणा और पंजाब से सब्जी आने में तो कहीं बाधा नहीं आ रही है। हालांकि आंदोलन के कारण दिल्ली, पावटा, कोटपूतली, बहरोड़ से जो कारोबारी मुहाना सब्जी मंडी में सब्जी खरीदने आते थे, वे नहीं आ रहे हैं। ग्राहकी और मांग की कमी होने से सब्जियों के भाव कम हुए है। आशंका थी कि सब्जियों के भाव आपूर्ति कम होने से बढ़ेंगे, लेकिन इसके उलट कम हो रहे हैं। राहुल की मानें तो किसान आंदोलन के कारण यह व्यापारी मंडियों से माल ले जाने में हिचक रहे हैं। वहीं कुछ सब्जियों की आवक जरूर प्रभावित है, लेकिन दामों पर उसका कोई असर नहीं है। राहुल ने बताया कि दिल्ली से मुहाना मंडी में रतालू, जमीकंद, कमल ककड़ी, शिमला मिर्च, फूल गोभी आती है, जो कि प्रभावित है। पंजाब से मुहाना मंडी में मटर की आवक हो रही है।
Published on:
17 Dec 2020 02:29 pm
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
