
कोडिंग की मदद से बेटे ने बनाया पिता के लिए सिंचाई में उपयोगी ऐप
महाराष्ट्र. नंदुरबार जिले के तालोदे गांव के योग पंजारले ने अपने पिता डॉ. सूर्यकांत को खेती के लिए रात भर जागते देखा है। इस क्षेत्र में बिजली की आपूर्ति दिन के समय बहुत ही कम होती है। इसलिए खेती के लिए बिजली का उपयोग रात में ही किया जा सकता है। सप्ताह में तीन बार पिता रात भर जागते और घर से छह किलोमीटर दूर खेत में जाकर सिंचाई के लिए मोटर चालू करते थे। इस बात से परेशान योग ने लॉकडाउन के दौरान ऑनलाइन कोडिंग सीखी और पिता के लिए एक डिवाइस और ऐप को डवलप किया। यह डिवाइस मोबाइल ऐप से संचालित होती है, जिसे मोबाइल नेटवर्क से चलाया जा सकता है। फिंगर प्रिंट से कमांड दी जा सकती है। इस तरह पिता घर बैठे ही पानी की मोटर को संचालित और बंद कर सकते हैं। इससे पानी की भी बचत हुई। बेटे के इस नवाचार के बाद सूर्यकांत की जिंदगी बदली है।
Published on:
22 Jul 2021 11:01 pm
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
