
किसान कन्वेंशन 20 सितंबर को,किसान आंदोलन को तेज करने की रणनीति पर होगा मंथन
जयपुर
संयुक्त किसान मोर्चा की ओर से स्टेच्यू सर्किल स्थित एक होटल में विभिन्न किसान संगठनों और जन संगठनों की ओर से किसान कन्वेंशन किया जाएगा। भारतीय किसान यूनियन के प्रवक्ता प्रोफ़ेसर सीबी यादव ने बताया कि इस किसान कन्वेंशन में किसान आंदोलन की अब तक की प्रगति पर गहनता से विचार.विमर्श होगा और आगामी 27 सितंबर को संयुक्त किसान मोर्चा द्वारा आह्वान किए गए भारत बंद को प्रदेश में सफल बनाने की रणनीति तैयार की जाएगी। अखिल भारतीय किसान महासभा के संजय माधव ने बताया कि इस किसान कन्वेंशन में बौद्धिक वर्ग के विभिन्न प्रबुद्ध जनों, व्यापारिक संगठनों के प्रतिनिधियों, विभिन्न कर्मचारी संगठनों, विश्वविद्यालय के शिक्षकों तथा अन्य जन संगठनों को आमंत्रित किया गया है। इसके लिए संयुक्त किसान मोर्चा ने आमंत्रण पत्र भी जारी किया है। जयपुर के किसान कन्वेंशन के बाद हर जिले में किसान कन्वेंशन आयोजित की जाएंगे। इन कन्वेंशनों के माध्यम से किसान आंदोलन को धार देने की कोशिश की जाएगी और तीन कृषि कानूनों के बारे में जन जन तक जानकारी पहुंचाने का प्रयास किया जाएगा। जयपुर की इस किसान कन्वेंशन में संयुक्त किसान मोर्चा राजस्थान के सभी बड़े किसान नेता मौजूद रहेंगे।
Published on:
18 Sept 2021 08:06 pm
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
