Farmers Protest Updates : राजस्थान के हनुमानगढ़ की सीमाएं भी दिल्ली के बॉर्डर जैसी नजर आ रही है। दरअसल किसानों के दिल्ली कूच के चलते राजस्थान पुलिस ने भी कुछ ऐसी ही तैयारी की हैं। कानून व्यस्था और सुरक्षा का हवाला देकर पुलिस ने दिल्ली की तरह राजस्थान-हरियाणा की सीमा पर बैरीकेड्स के साथ साथ अन्य पुख्ता व्यवस्थाएं की हैं। पुलिस अफसरों ने इन व्यवस्थाओं का जायजा लिया।
पुलिस के आला अफसरों ने पुलिसकर्मियों को सख्त निर्देश दिए की कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए पूरी तरह तैयार रहें मुस्तैद रहें। पुलिस की किसानों के आंदोलन पर पूरी नजर है। इलाके में चप्पे चप्पे पर पुलिस और संसाधनों की तैनाती की गई है। किसानों के दिल्ली चलो आंदोलन के मद्देनजर ये व्यवस्थाएं की गई हैं। बीकानेर रेंज आईजी ओमप्रकाश ने बताया कि रतनपुरा बॉर्डर पर माकूल इंतजाम किए गए हैं।
पुलिसकर्मियों को हर स्थिति में मुस्तैद रहने को कहा गया है। उन्होंने बताया कि नाकों का मुआयना किया गया है और व्यवस्था को चैक किया गया। उन्होंने बताया कि यहां दो एसपी दूसरी जगह से भी लगाए गए हैं।