
आज किसान करेंगे मुख्यमंत्री आवास का घेराव
दीपावली पर भी एमएसपी पर बाजरा खरीद की नहीं हुई घोषणा
अब किसान करेंगे मुख्यमंत्री आवास का घेराव
किसान महापंचायत के नेतृत्व में होगा प्रदर्शन
एमएसपी पर नहीं हो रही बाजरा की खरीद
किसानों को हो रहा घाटा
जयपुर।
किसान महापंचायत के नेतृत्व में आज किसान मुख्यमंत्री आवास का घेराव करेंगे। महापंचायत के राष्ट्रीय अध्यक्ष रामपाल जाट ने कहा कि इस साल किसानों ने 37.36 लाख हेक्टेयर भूमि में बाजरा बोया था। सरकारी अनुमान के अनुसार संभावित उत्पादन 44.87 लाख मैट्रिक टन है। सरकार ने न्यूनतम समर्थन मूल्य प्रति क्विंटल 2250 रुपए घोषित किया है । सरकारी खरीद नहीं होने से किसानों को अपना बाजरा 1300-1400 रुपए प्रति क्विंटल पर ही बेचना पड़ रहा है जिससे उन्हें एक क्विंटल पर ही 850 से लेकर 950 रुपए का घाटा उठाना पड़ रहा है इतना ही नहीं तो किसानों को एक क्विंटल की प्राप्त होने वाली राशि सरकार द्वारा आकलित उत्पादन खर्च 1550 रुपए प्रति क्विंटल से भी कम है यानि किसानों को बाजरा का उत्पादन खर्च भी नहीं मिल रहा है । यह स्थिति तो तब जब सरकार संसद में अनेक बार लिखित उत्तर दे चुकी है कि बाजार में न्यूनतम समर्थन मूल्य से कम भाव होने पर सरकार न्यूनतम समर्थन मूल्य पर खरीद करेगी। किसानों को न्यूनतम समर्थन मूल्य से कम दामों में अपनी उपज बेचने को विवश नहीं होने देंगे। जाट ने कहा कि राजस्थान के पड़ोसी राज्यों हरियाणा,गुजरात तथा मध्य प्रदेश में बाजरा की खरीद हो रही है या कमी मूल्य भुगतान की पूर्ति के लिए भावांतर भुगतान योजना के अंतर्गत न्यूनतम समर्थन मूल्य प्राप्ति की व्यवस्था है लेकिन में सरकार किसानों के लिए कोई व्यवस्था नहीं कर रही।
Published on:
09 Nov 2021 09:24 am
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
